MP Singrauli Road Accident: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में शुक्रवार को बड़ा हादसा सामने आया है.एक दुर्घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. यहां पर कोयले से लदे एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इसमें दो युवकों की जान चली गई. इस हादसे के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान भीड़ भड़क उठी. उसने ट्रक समेत आधा दर्जन के ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना माडा थाना के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Kerala: सीनियरों ने बात न मानने पर की रैगिंग, मार-मारकर 11वीं क्लास के स्टूडेंट का तोड़ा हाथ
भारी पुलिस बल की तैनाती
यहां पर हालात अचानक बेकाबू हो गए. कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया. पुलिस के अनुसार, जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया ये अडानी की कोलमाइंस कंपनी की हैं. ये वाहन कोल परिवहन और कर्मचारियों को लाने और ले जाने का काम करती हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar: पहले भाई ने तोड़ा दम, फिर खबर सुनकर बहन के भी निकले प्राण, एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार
गहरी खाई में गिरे बाइक सवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रक अमिलिया कोयला खदान से कोयला लोड करके कोल यार्ड की ओर जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार दोनों युवक की टक्कर हो गई. उनकी बाइक करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे को लेकर ग्रामीण काफी भड़क उठे. इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग खड़े हुए. गुस्साई भीड़ ने ट्रक और बस समेत करीब 11 वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद से यहां पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.