MP Road Accident: उज्जैन और रतलाम में भीषण हादसे, पांच की मौत, पुलिसकर्मी भी है शामिल

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन और रतलाम में दो भीषण सड़क हादसे देखने को मिले हैं. इन दोनों दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पुलिसकर्मी भी शामिल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rarlam and ujjain Road accident

rarlam and ujjain Road accident Photograph: (Social)

MP Road Accident: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की जान चली गई. ये दुर्घटनाएं रतलाम और उज्जैन में हुई हैं, जिनमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल और उनके पति भी शामिल हैं. दोनों ही दुखद घटनाएं कार और ट्रक्कर से घटी हैं. रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले उज्जैन जिले की बात करेंगे. यहां आगर रोड पर शाम के समय हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मकड़ौन थाना प्रभारी प्रदीप राजपूत ने बताया कि यह हादसा पाट गांव के पास हुआ, जब राजस्थान से आ रही एक कार की टक्कर हरियाणा के ट्रक से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है और घायलों को अस्पताल में पहुंचा दिया है.

रतलाम में खड़े ट्रक से टकराई कार

इधर, दूसरी दुर्घटना रतलाम जिले के जावरा-लेबड़ रोड पर हुई.  यहां एक कार खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में रतलाम पुलिस की महिला कांस्टेबल झन्ना गामड़ और उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए. दोनों सड़क हादसों के बाद पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि हादसों की वजह का पता लगाया जा रहा है. इसके लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद 9 राज्यों में हुए चुनाव, 7 में NDA जीती; वर्तमान में 19 राज्यों में सरकार

यह भी पढ़ें: Delhi Election: ‘दिल्ली के दिल में मोदी हैं’, भाजपा की प्रचंड जीत पर अमित शाह समेत दिग्गजों ने दी बधाई

state news Ratlam MP News in Hindi Ratlam news in hindi mp road accident Ujjain News in Hindi Ujjain Ujjain News state News in Hindi Ratlam News
      
Advertisment