/newsnation/media/media_files/2025/11/16/gwalior-road-accident-2025-11-16-13-52-37.jpg)
ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (ANI)
MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित मालवा कॉलेज के पास रविवार सुबह एक कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी. नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हिना खान के मुताबिक, डबरा से आ रही एक कार महाराजपुरा स्थित मालवा कॉलेज के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई.
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ मृतक आदित्यपुरम के राजावत परिवार के हैं, जबकि अन्य की अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है.
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh: Five people died after a collision between a car and a tractor in the Maharajpura area. pic.twitter.com/MdLDgkiRgr
— ANI (@ANI) November 16, 2025
कार में सवार थे पांच दोस्त
नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने बताया कि, हादसे को लेकर रविवार सुबह करीब 6 से साढ़े छह बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मालवा कॉलेज के सामने हाईवे पर एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर की टक्कर हो गई है. उसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी लोग घटना की पुष्टि करने पहुंचे. पांच लड़कों को लेकर एक सफेद कार हाईवे के डबरा की ओर से आ रही थी, तभी पीछे से एक ट्रैक्टर से टकरा गई. अभी तक कोई भी जीवित नहीं मिला है. ये पांचों दोस्त साथ यात्रा कर रहे थे."
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh: CSP Hina Khan says, "This morning, between 6:00 and 6:30 a.m., the control room received information that an accident had occurred on the highway in front of Malwa College, involving a collision between a car and a tractor. Police immediately… https://t.co/LXsqAtWa25pic.twitter.com/YEcleDfGJs
— ANI (@ANI) November 16, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us