MP Road Accident: ग्वालियर के महाराजपुरा में मालवा कॉलेज के पास कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत, 5 लोगों की मौत

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह एक कार ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों मरने वाले दोस्त थे.

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह एक कार ट्रैक्टर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. जबकि कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. पांचों मरने वाले दोस्त थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Gwalior Road Accident

ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (ANI)

MP Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित मालवा कॉलेज के पास रविवार सुबह एक कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. इस बारे में पुलिस ने जानकारी दी. नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) हिना खान के मुताबिक, डबरा से आ रही एक कार महाराजपुरा स्थित मालवा कॉलेज के पास एक ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे कार में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई.

Advertisment

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. इसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कुछ मृतक आदित्यपुरम के राजावत परिवार के हैं, जबकि अन्य की अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी है.

कार में सवार थे पांच दोस्त

नगर पुलिस अधीक्षक हिना खान ने बताया कि, हादसे को लेकर रविवार सुबह करीब 6 से साढ़े छह बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मालवा कॉलेज के सामने हाईवे पर एक कार और ट्रैक्टर की टक्कर की टक्कर हो गई है. उसके बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और सभी लोग घटना की पुष्टि करने पहुंचे. पांच लड़कों को लेकर एक सफेद कार हाईवे के डबरा की ओर से आ रही थी, तभी पीछे से एक ट्रैक्टर से टकरा गई. अभी तक कोई भी जीवित नहीं मिला है. ये पांचों दोस्त साथ यात्रा कर रहे थे."

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर नहीं था, लेकिन पुलिस के पास उसका संपर्क विवरण है और वे कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, "कुछ लड़के आदित्यपुरम निवासी राजावत परिवार के हैं, और हम बाकी की पुष्टि कर रहे हैं. हमने उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में रखवा दिया है. ट्रैक्टर चालक घटनास्थल पर नहीं मिला, लेकिन हमारे पास उसका संपर्क नंबर है और उसके आधार पर हम उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं."
mp road accident
Advertisment