Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक चोर की चोरी जिंदगी के लिए अंतिम साबित हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक चोर एक लोडिंग ऑटो चुराकर भाग रहा था, इस बीच वह एक भयानक दुर्घटना का शिकार हो गया और मौके पर उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को सूचित कर दिया है.
ये है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी की पहचान रेहान उर्फ भोपाल निवासी बिट्टू के रूप में हुई है. पूरा मामला बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच का है. यहां संतोष कुमार के घर के सामने उनका लोडिंग ऑटो खड़ा था. 15 जनवरी की देर रात मौका देखकर चोर उनका ऑटो चुरा कर ले गया. रात को 3 बजे ऑटो मालिक को पता चला कि उनकी ऑटो चोरी हो गई है और उसका एक्सीडेंट हो गया है.
ऑटो के हो गए 2 टुकड़े
इस पूरे वाकया के बारे में ऑटो मालिक ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि पाथाखेड़ा और कालीमाई के बीच तेज रफ्तार में चल रहा ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया और फिर पास के एक दूसरे पेड़ से भी टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के दो टुकड़ों में बंट गया. साथ ही ऑटो चला रहे चोर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मौजूद थे, जिससे उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. वहीं घटना स्थल पर एक मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे मृतक का माना जा रहा है. इस मोबाइल के जरिए ही उसकी पहचान रेहान उर्फ बिट्टू निवासी भोपाल के रूप में हुई है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि जब मृतक के परिजन आएंगे तब उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस इस घटना की जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Bihar Rape Case: चाचा कर रहा था 3 साल की भतीजी से गंदा काम, चीखते ही प्राइवेट पार्ट पर मारा ब्लेड, हालत गंभीर
यह भी पढें: पटना, जयपुर, इंदौर, पुणे सहित इन रूटों पर बिना रिजर्वेशन के कर सकते हैं सफर, रेलवे ने चलाई 10 स्पेशल ट्रेनें