भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है. रेलवे हर तरीके से यात्रियों को सहूलियत देने का प्रयास कर रही है. इस बीच, भारतीय रेलवे ने एक नया फैसला लिया है. भारतीय रेलवे ने 10 नई ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. यात्रियों की जरुरतों और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है.
खास बात है कि बिना रिजर्वेशन के इन ट्रेनों में सफर किया जा सकता है. ये ट्रेनें खास तौर पर उन रूट्स पर चलाई जाएगी, जहां यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. ट्रेन में अगर किसी को सफर करना है तो से टिकट काउंटर से सामान्य टिकट लेनी होगी. यूटीएस ऐप से भी टिकट बुक की जा सकती हैं. (UTS यह रेलवे का एक ऐप है, जिसमें बिना रिजर्वेशन वाले टिकट बुक किए जाते हैं.) 10 अलग-अलग रूटों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों में लोग 20 जनवरी 2025 से सफर कर सकते हैं.
किन ट्रेनों का होगा संचालन?
इन खास ट्रेनों में जनरल डिब्बे और सिटिंग डिब्बे ही होंगे. भारतीय रेलवे की ये सभी 10 नई ट्रेनें प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी. देखिए, नई ट्रेनों की पूरी लिस्ट
- दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस, दिल्ली- सुबह 6:00 बजे, जयपुर- दोपहर 1:30 बजे
- मुंबई – पुणे सुपरफास्ट, मुंबई- सुबह 7:30 बजे, पुणे- दोपहर 11:00 बजे
- कोलकाता – पटना इंटरसिटी, कोलकाता- सुबह 5:00 बजे, पटना- दोपहर 2:00 बजे
- चेन्नई – बेंगलुरु एक्सप्रेस, चेन्नई- सुबह 8:00 बजे, बेंगलुरु- दोपहर 3:30 बजे
- अहमदाबाद – सूरत फास्ट, अहमदाबाद- सुबह 7:00 बजे, सूरत- दोपहर 12:30 बजे
- लखनऊ – वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ- सुबह 7:00 बजे, वाराणसी- दोपहर 1:30 बजे
- भोपाल – इंदौर इंटरसिटी, भोपाल- सुबह 6:30 बजे, इंदौर- दोपहर 12:00 बजे
- हैदराबाद – विजयवाड़ा एक्सप्रेस, हैदराबाद- सुबह 7:30 बजे, विजयवाड़ा- दोपहर 2:00 बजे
- जयपुर – अजमेर फास्ट, जयपुर- सुबह 8:00 बजे, अजमेर- दोपहर 11:30 बजे
- पटना – गया एक्सप्रेस, पटना- सुबह 6:00 बजे, गया- सुबह 9:30 बजे