/newsnation/media/media_files/2025/09/05/mp-new-born-baby-2025-09-05-11-20-34.jpg)
MP: woman gave birth to a 5.2 kg baby Photograph: (Social Media)
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां शासकीय रानी दुर्गावती अस्पताल में एक महिला ने 5.2 किलो वजनी बच्चे को जन्म दिया है. आपको बता दें कि यह वजन सामान्य से लगभग दोगुना है. डॉक्टरों के मुताबिक यह घटना बेहद दुर्लभ है और इसे कुदरत का चमत्कार भी कहा जा सकता है.
सीजेरियन से हुआ जन्म
अस्पताल की गायनोकोलॉजिस्ट और यूनिट हेड डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि रांझी निवासी शुभांगी चौकसे ने बुधवार (03 सितंबर) को सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए इस बच्चे को जन्म दिया. डॉक्टर भावना ने कहा कि अपने लंबे करियर में उन्होंने इतने भारी बच्चे का जन्म बहुत सालों बाद देखा है.
जन्म के बाद से ही बच्चे को विशेष निगरानी में रखा गया है. उसे एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) में रखा गया है ताकि ब्लड शुगर लेवल की जांच की जा सके. डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे बच्चों में शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव और जन्मजात बीमारियों का खतरा रहता है. हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.
क्यों खास है यह मामला
डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के इतने अधिक वजन के पीछे मां का स्वास्थ्य, पोषण और आनुवंशिक कारण हो सकते हैं. बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और जीवनशैली के कारण पिछले कुछ वर्षों में बच्चों का जन्म वजन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसके बावजूद 5.2 किलो का बच्चा बहुत ही दुर्लभ मामला है.
डॉक्टर के मुताबिक, आमतौर पर एक नवजात लड़के का औसत वजन 2.8 से 3.2 किलो और लड़की का 2.7 से 3.1 किलो होता है. लेकिन यह बच्चा औसत से करीब 2 किलो ज्यादा वजनी है. इस वजह से यह मामला पूरे जबलपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें- MP News: ‘हम गर्व से आदिवासी हैं, हिंदू नहीं’ मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता उमंग सिंघार का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें- MP News: आर्मी में भर्ती हो गया बांग्लादेशी नागरिक, फर्जी दस्तावेज बनाकर मध्य प्रदेश में रहता था