/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/07/elder-54.jpg)
Crime News( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना अंतर्गत एक गांव में युवक-युवती की सरेआम बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
Crime News( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के कालीदेवी थाना अंतर्गत एक गांव में युवक-युवती की सरेआम बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. कालीदेवी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक गौरव पाटिल ने मंगलवार को बताया कि जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर दुधी गांव की निवासी एक युवती, युवक के साथ घूम रही थी. यह देख कर उसी गांव के रहने वाले उनके रिश्तेदारों ने दोनों की सरेआम बेरहमी से पिटाई की.
उन्होंने बताया कि शनिवार चार जुलाई की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद युवती के पिता ने अगले दिन रविवार को कालीदेवी थाने में शिकायत दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें: एमपी: धार के थाना परिसर में युवक ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, 4 निलंबित
पाटिल ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज होने के अगले दिन घटना में शामिल आरोपी भंवरसिंह मचार (32), अकरम मचार (52), कालु उर्फ नेमा बारिया (32) और दिवान मचार (20) को भादंसं की सम्बद्ध धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटना से डरे युवक व युवती अभी फरार हैं. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है. भाषा सं दिमो अविनाश अविनाश
Source : Bhasha