एमपी: धार के थाना परिसर में युवक ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, 4 निलंबित

मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ थाना परिसर में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ थाना परिसर में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
suicide

suicide( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्यप्रदेश के धार जिले के राजगढ़ थाना परिसर में एक युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राजगढ़ थाना क्षेत्र का प्रदीप डामोर एक युवती को भगा ले गया था. युवती के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सोमवार की रात को युवती के परिजन युवती और युवक को लेकर थाने पहुंची. युवती को तो पुलिस ने घर जाने दिया, मगर युवक प्रदीप को थाने में ही रोक लिया.

Advertisment

और पढ़ें: पहले से चल रहे 26 मुकदमे, दो और लोगों का करने वाला था खून, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी

पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आईएएनएस को बताया है कि थाने के परिसर के करीब ही एक मंदिर है. इस मंदिर के परिसर में कई लोग सोते हैं, प्रदीप भी वहां सोने चला गया और सुबह उसने मंदिर के करीब स्थित पेड़ में फंदा बांधकर लटक गया. इस मामले में लापरवाही बरतने पर एक सहायक उपनिरीक्षक, दो आरक्षण और होमगार्ड के एक जवान को निलंबित कर दिया गया है.

Source : IANS

Crime news madhya-pradesh suicide police station Man
      
Advertisment