पहले से चल रहे 26 मुकदमे, दो और लोगों का करने वाला था खून, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी

दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ के दौरान डकैती, लूट और हत्या की कोशिश जैसे 26 मामलों में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Delhi Police

दो लोगों का करने वाला था खून, ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी( Photo Credit : IANS)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मुठभेड़ के दौरान डकैती, लूट और हत्या की कोशिश जैसे 26 मामलों में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधी के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसे धर दबोचा. प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराधी सनी डबास कुछ समय से फरार चल रहा था. यह मुठभेड़ (Encounter) रविवार रात बाहरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में बरवाला रोड पर हुई. डबास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ड्रग्स के धंधे में दाऊद इब्राहिम भी कहीं नहीं ठहरता सहनन के सामने, नारकोटिक्स की दुनिया का बेताज बादशाह

पुलिस को 5 जुलाई को एक विशेष सूचना मिली थी, जिसके अनुसार, डबास बरवाला रोड पर अपने दोस्तों से मिलने वाला है, और इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. डीसीपी आउटर नॉर्थ गौरव शर्मा ने कहा, 'करीब 12.50 बजे सनी डबास अपनी बाइक पर आया और पुलिस टीम ने उसे घेर लिया. लेकिन वह रुका नहीं और भागने की कोशिश करने लगा. जब उन्होंने अपराधी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की और सनी के पैर पर गोली लगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि उसने गिरने के बाद भी पुलिस टीम पर फायरिंग करने के लिए अपनी बंदूक को फिर से लोड करने की कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से उसे पकड़ लिया गया.' पुलिस ने कहा कि उसे एमवी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. उसके बैग की जांच करने पर एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुईं.

यह भी पढ़ें: जुए को लेकर आपस में हुआ था विवाद, दोस्तों ने की युवक की हत्या

बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान डबास से 7.62 मिमी के दो और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए, जिसे डॉक्टरों ने पुलिस को सौंप दिया. बरामद चीजों में एक पिस्टल भी है. इसके अलावा पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है, जिसका इस्तेमाल उसने हत्या के मामले में किया था. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह दो और लोगों की हत्या करना चाहता था. आगे की जांच चल रही है.

यह वीडियो देखें: 

delhi-police delhi Crime
      
Advertisment