logo-image

दिग्विजय सिंह का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला, कहा- सिंधिया ने दुश्मनों से हाथ मिलाया

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Cm Digvijaya Singh) ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस छोड़ने वाले सिंधिया ने अपने दुश्मनों से हाथ मिला

Updated on: 15 Jul 2020, 01:32 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Cm Digvijaya Singh) ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पर एक बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस छोड़ने वाले सिंधिया ने अपने दुश्मनों से हाथ मिला लिया.

दिग्विजय सिंह मंगलवार केा शिवपुरी के प्रवास पर थे. देर शर्मा को उन्होंने यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा. 'जिस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या-क्या नहीं कहा. उनको लोकसभा चुनाव हराया और हारने के बाद उसी पार्टी में चले गए, जिसने उन्हें हराया. यह तो दुश्मन से हाथ मिलाना हो गया. आज तक मैं इस बारे में समझ नहीं पाया हूं. जिस दुश्मन से आप लड़ रहे हो और आप उसी के पाले में जाकर बैठ जाओ. मुझे उनसे यह उम्मीद नहीं थी.'

और पढ़ें:  ByPolls: एमपी में बीजेपी का उप-चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद

शिवपुरी दौरे के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को रन्नौद में भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ नारे लगाए और काफिले को रोकने के प्रयास किया. पूर्व मुख्यमंत्री खोड़ गांव में प्रोफेसर ए पी एस चौहान के निधन पर शोक जताने गए थे.