ByPolls: एमपी में बीजेपी का उप-चुनाव के लिए प्रचार का शंखनाद

मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले 25 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव (MP ByPolls) के प्रचार के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए देवास के हाटपिपल्या को चुना और मौका था पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा के अनावरण स

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Madhya Pradesh BYPolls

Madhya Pradesh BYPolls( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले 25 विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनाव (MP ByPolls) के प्रचार के लिए बीजेपी ने प्रचार अभियान की शुरुआत के लिए देवास के हाटपिपल्या को चुना और मौका था पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के जन्मदिन पर उनकी प्रतिमा के अनावरण समारोह का. बीजेपी ने आगर-मालवा में भी सभा का आयोजन किया. राज्य में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उप-चुनावों को लेकर बीजेपी एक तरफ वर्चुअल रैलियों का आयोजन कर रही है तो दूसरी ओर उसने जनसभाओं का मंगलवार को विधिवत श्रीगणेश कर दिया. पार्टी के तीन प्रमुख नेता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ रहे.

Advertisment

और पढ़ें: MP Bypolls: 2018 की तरह, कमलनाथ ने उज्जैन से चुनाव अभियान किया शुरू

हाट पिपल्या में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री चौहान ने दिवंगत जोशी को याद करते हुए उन्हें राजनीति का संत बताया. उन्होंने कहा कि जोशी ऐसे नेता थे जिन्होंने कभी पद और धन के लिए काम नहीं किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जोशी की इच्छा को याद करते हुए बागली को जिला बनाने का ऐलान भी किया.

चौहान ने पूर्ववर्ती कांगेस की कमल नाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीच में 15 महीने के लिए बीजेपी सरकार नहीं रही. इन 15 महीनों में कमल नाथ सरकार ने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया. दिग्विजय सिंह और कमल नाथ ने वल्लभ भवन को लूट का अड्डा बना दिया. इन्होंने गरीबों के हित वाली सारी योजनाएं बंद कर दी. बच्चों की फीस भरना बंद कर दिया, संबल योजना बंद कर दी. गरीब महिलाओं को प्रसव के लिए मिलने वाले पैसे भी खा गए.

उन्होंने आरोप लगाया कि कमल नाथ सरकार गरीबों को अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाले 5000 रुपये भी खा गई. बच्चों के लैपटॉप और साइकिल खा गए. कर्जमाफी के नाम पर इस सरकार ने प्रदेश की जनता और किसानों से धोखा किया. चुनाव से पहले कांग्रेस ने कहा था कि हर किसान का चालू और कालातीत कर्ज माफ किया जाएगा, लेकिन कर्जमाफी के लिए सिर्फछह हजार करोड़ रुपये दिए. इनकी झूठी कर्जमाफी के जाल में फंसकर कई किसान डिफाल्टर हो गए और अब उन पर ब्याज चढ़ रहा है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सिंधिया द्वारा कांग्रेस से दिए गए इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा कि "कमल नाथ सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया था, ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों ने मध्यप्रदेश को कमल नाथ सरकार से बचाने और गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए इस्तीफा दिया. हम सब मिलकर प्रदेश को स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे."

राज्यसभा सदस्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को याद करते हुए राजनीति का संत बताया और कहा कि जोशी की जीवनशैली सादगीपूर्ण थी. उनके पास खुद की गाड़ी तक नहीं थी.

ये भी पढ़ें: MP Bypolls: शिवराज सरकार ने चम्बल एक्सप्रेस वे के लिये 781 करोड़ रुपये की मंजूरी

सिंधिया ने पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कमल नाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया. उस सरकार ने न तो किसानों की कर्जमाफी की, न बेरोजगारों को भत्ता दिया. उस सरकार ने तो फसल बीमा की प्रीमियम भी जमा नहीं की थी, जिसे शिवराज सिंह की सरकार ने आने के बाद जमा किया.

सिंधिया ने कहा कि शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि जनसेवक हैं. उनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश एक बार फिर विकास के रास्ते पर है.

उन्होंने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो आह्वान किया है, उसके लिए जरूरी है कि मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर बने और मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिवराज सिंह चौहान जैसा नेतृत्व होना जरूरी है."

MP Bypolls madhya-pradesh BJP Election Campiagn Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment