Advertisment

शहडोल के सरकारी अस्पताल में 3 दिन में 8 बच्चों की मौत, सरकार ने दिए जांच के आदेश

मध्यप्रदेश सरकार ने शहडोल जिले के एक सरकारी अस्पताल में तीन दिन के अंदर आठ बच्चों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Newborn

शहडोल के अस्पताल में 8 बच्चों की मौत( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

मध्यप्रदेश सरकार ने शहडोल जिले के एक सरकारी अस्पताल में तीन दिन के अंदर आठ बच्चों की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इन बच्चों को शहडोल जिला अस्पताल के सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) और पीडियाट्रिक इंटेसिंव केयर यूनिट (पीआईसीयू) में भर्ती कराया गया था.

शहडोल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश पांडे ने मंगलवार को बताया कि दो और तीन साल की आयु के दो और बच्चों की सोमवार रात को मौत हो गई. इन बच्चों को अनूपपुर जिले से इलाज के लिए वहां लाया गया था. इन दो बच्चों की मौत के साथ ही चार माह की उम्र के आठ बच्चों की 27 नवंबर से 30 नवंबर के बीच मौत हो चुकी है. इन बच्चों को जिला अस्पताल के एसएनसीयू और पीआईसीयू में भर्ती कराया गया था.

और पढ़ें: भोपाल का जीएमसी भी कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए तैयार

पांडे ने बताया कि फिलहाल जिला अस्पताल के एसएनसीयू और पीआईसीयू में 33 बच्चे भर्ती हैं. इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात को दो बच्चों की मौत के बाद इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

चौहान ने अधिकारियों से यह पता करने के लिये कहा है कि क्या इन बच्चों की मौत चिकित्सा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है. चौहान ने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो बच्चों के उपचार के लिये चिकित्सा विशेषज्ञों को जबलपुर से शहडोल भेजा जाये. मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मंगलवार को कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को बच्चों की मौत के मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया है.

Source : Bhasha

मध्य प्रदेश एमपी सरकार शहडोल अस्पताल shahdol बच्चे MP Government madhya-pradesh Shahdol Hospital शहडोल infants children
Advertisment
Advertisment
Advertisment