/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/19/shivraj-singh-chouhan-89.jpg)
CM Shivraj Singh Chouhan( Photo Credit : (फाइल फोटो))
देश में महामारी कोरोनावायरस (CoronaVirus Covid-19) का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस वायरस की संख्या में इजाफा होता देख गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'आज मंत्रालय में VC के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में #COVID19 संक्रमण की मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 75.5% हो गई है. स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर्स और टीम के संकल्पित प्रयासों के सुखद परिणाम आ रहे हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'प्रदेश में अस्पताल जाने वालों की तुलना में स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या लगभग दो गुनी हो गई है. लोगों में जागरुकता बढ़ी है. इस बीमारी को परास्त करने के लिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और परस्पर दो गज की दूरी पर रहें. सुरक्षा ही बचाव का सबसे कारगर उपाय है. हम मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.'
ये भी पढ़ें: आम लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने ICU और वेंटीलेटर के लिए तय किए ये दाम
भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शुक्रवार को स्थिति और भी ज्यादा खराब देखने को मिली क्योंकि बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,586 सक्रिय मामलों की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र और दिल्ली में मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. भारत में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 3,80,532 तक पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है.
Source : News Nation Bureau