logo-image

आम लोगों को बड़ी राहत, सरकार ने ICU और वेंटीलेटर के लिए तय किए ये दाम

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की कीमत तय करने के लिए नीति आयोग की देखरेख में एक कमेटी गठित की है. इसके बाद निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराना काफी सस्ता हो जाएगा.

Updated on: 19 Jun 2020, 01:05 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्रालय की ओर से लोगों को बड़ी राहत देने की कवायद शुरू कर दी गई है. दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के निजी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, आईसीयू और वेंटीलेटर की कीमत तय करने के लिए नीति आयोग की देखरेख में एक कमेटी गठित की है. इसके बाद निजी अस्पतालों में कोरोना का इलाज कराना काफी सस्ता हो जाएगा.

अभी दिल्ली में आइसोलेशन बेड की कीमत 24 से 25 हजार, आईसीयू के लिए 34 से 43 हजार और वेंटीलेटर के लिए 44 से 54 हजार रुपये रोज का खर्च आता है. गृह मंत्रालय ने इसे कम कर आइसोलेशन बेड के लिए 8 से 10 हजार, आईसीयू के लिए 13 से 15 हजार और वेंटीलेटर के लिए 15 से 18 हजार रुपये तय कर दिए हैं.