राजधानी भोपाल में कोरोना बम फूटा है, यहां से एक ही दिन में 67 कोरोनावायरस (Coronavirus Covid-19) के 67 नए मामले सामने आए हैं. वहीं भोपाल के इब्राहिमगंज से ही 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा जहांगीराबाद, शाहजहानाबाद, ऐशबाग समेत कई इलाकों से भी मिले कोरोना मरीज पाए गए. इब्राहिमगंज शहर का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है.
और पढ़ें: एमपी में कल से शुरू होगा 'किल कोरोना' अभियान, घर-घर होगा सर्वे
बता दें जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 1.1 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 524,000 से अधिक हो गई हैं.
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,047,217 हो गई थी, जबकि घातक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 524,614 हो गई.
सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,793,425 मामलों और 129,432 मौतों की संख्या के साथ दुनिया में सबसे अधिक संक्रमण से प्रभावित देश है, जहां सर्वाधिक मृत्यु दर्ज की गई है.
Source : News Nation Bureau