एमपी: CM शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना (CoronaVirus Covid-19) रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसलिए वे अस्पताल में ही एडमिट रहेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना (CoronaVirus Covid-19) रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसलिए वे अस्पताल में ही एडमिट रहेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
shivraj singh chouhan

CM Shivraj Singh Chouhan( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तीसरी कोरोना (CoronaVirus Covid-19) रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसलिए वे अस्पताल में ही एडमिट रहेंगे. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री चौहान को कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं मगर तीसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, इसलिए अगली रिपोर्ट के आने तक वे अस्पताल में ही रहेंगे. बता दें कि कि मुख्यमंत्री चौहान की 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद से कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. चौहान लगातार अस्पताल से ही विभागीय समीक्षा बैठक, कोरोना की व्यवस्था व स्थिति की समीक्षा के अलावा कैबिनेट की वर्चुअल बैठक भी कर रहे हैं.

Advertisment

और पढ़ें: MP : सीएम शिवराज के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को हुआ कोरोना

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना पॉजिटिव की जानकारी खुद दिया था. उन्होंने टेस्ट के बाद मंत्रियों और विधायकों समेत उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की अपील की थी. उनसे क्वाइंटाइन सेंटर जाने को कहा है.

उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं. मैं यथासंभव अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा.

Source : IANS

madhya-pradesh coronavirus कोरोनावायरस कोविड-19 एमपी coronavirus-covid-19 CM Shivraj Singh Chouhan सीएम शिवराज सिंह चौहान
      
Advertisment