logo-image

MP : सीएम शिवराज के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को हुआ कोरोना

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप ने मध्य प्रदेश में सरकार के साथ ही बीजेपी संगठन में भी अपने पैर पसार लिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

Updated on: 30 Jul 2020, 12:41 AM

भोपाल:

कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप ने मध्य प्रदेश में सरकार के साथ ही बीजेपी संगठन में भी अपने पैर पसार लिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.

वीडी शर्मा की तीसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले उनकी दो रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. वीडी शर्मा से पहले बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत की भी दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सुहास भगत के साथ ही भोपाल संभाग के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

सुहास भगत की भी पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन दूसरी रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. वीडी शर्मा और सुहास भगत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीजेपी संगठन में हड़कंप मच गया बता दें कि वीडी शर्मा और सुहास भगत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उसी प्लेन में लगनऊ गए थे. जिसमें अरविंद भदौरिया बैठे थे. यह माना जा रहा है कि अरविंद भदौरिया के संपर्क में आने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और फिर सुहास भगत और अब वीडी शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

अरविंद भदौरिया हुए भर्ती

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान फिलहाल भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी उसी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों की मानें तो सीएम और अरविंद भदौरिया की स्थिति सामान्य बनी हुई है और उनके बाकी टेस्ट नॉर्मल आए हैं. लेकिन अब चिंता इस बात को लेकर बढ़ गयी है कि मुख्यमंत्री के संपर्क में जितने लोग आए थे हो सकता है उनमें से कुछ और लोगभी कोरोना संक्रमित हो चुके हों. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद भी उन लोगों से टेस्ट कराने की अपील की थी जो पिछले 4 से 5 दिनों में उनके संपर्क में आए थे.