MP Bypolls: मालवा-निमाड़ के उपचुनाव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की पैनी नजर

मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता बढ़ रही है. इन चुनावों को लेकर उनकी मालवा-निमाड़ अंचल पर पैनी नजर भी है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की सक्रियता बढ़ रही है. इन चुनावों को लेकर उनकी मालवा-निमाड़ अंचल पर पैनी नजर भी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था और कमलनाथ सरकार गिर गई थी, उसके बाद तीन और विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया. इसके अलावा दो विधायकों का निधन हो गया. यानी कुल मिलाकर 27 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने वाले हैं.

Advertisment

और पढ़ें: मेरे पिता और ज्योतिरादित्य सिंधिया में निजी मनमुटाव कभी नहीं रहाः आकाश विजयवर्गीय

राज्य के जिन क्षेत्रों में उपचुनाव प्रस्तावित हैं, उनमें सात क्षेत्र निमाड़-मालवा से हैं. आगर मालवा, हाटपिपल्या, बदनावर, सांवेर, सुवासरा, मांधाता और नेपानगर सीटों पर होने वाले उपचुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों का प्रभारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है. सिंधिया भले ही बीजेपी में आ गए हों, मगर उनकी विजयवर्गीय से सियासी अदावत काफी पुरानी है, क्योंकि दोनों मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में कई बार आमने सामने हो चुके हैं. लेकिन अब स्थितियां बदली हैं और दोनों ही एक राजनीतिक दल यानी बीजेपी में हैं.

बीजेपी का दामन थामने और राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पिछले दिनों मालवा का एक दौरा हो चुका है, और वे देवास के हाटपिपल्या में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ मौजूद भी रहे. और अब वो दोबारा मालवा आ रहे हैं, और 17 अगस्त को उनका इंदौर और उज्जैन में कार्यक्रम प्रस्तावित है. वे यहां धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने के अलावा कई नेताओं से मेल-मुलाकात भी करने वाले हैं.

सिंधिया इस प्रवास के दौरान इंदौर और उज्जैन में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे. नेताओं में शामिल हैं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी व अनिल फिरौदिया. इसके अलावा मंत्री उषा ठाकुर से भी सिंधिया मुलाकात करने वाले हैं. सिंधिया की इन मुलाकातों को सियासी तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मालवा-निमाड़ वह इलाका है जहां सिंधिया राजघराने का प्रभाव रहा है.

ये भी पढ़ें: मप्र के 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने शुरू किया 'शुद्धिकरण' अभियान

मालवा क्षेत्र के राजनीतिक जानकार जिनेंद्र सुराना का मानना है कि मालवा-निमड़ के उपचुनाव सिंधिया की प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं, क्योंकि यह क्षेत्र कभी उनके परिवार की रियासत का हिस्सा रहा है. लिहाजा वे अपने प्रभाव का उपचुनाव में उपयोग करना चाहेंगे, इसके लिए बीजेपी नेताओं के साथ समन्वय स्थापित करना भी बेहद जरुरी है. पिछले चुनावों पर गौर करें तो, सिंधिया अपने समर्थकों को भी चुनाव जिताने में नाकाम रहे थे. इस बार ऐसा न हो, इसे बड़ी चुनौती के तौर पर देख रहे होंगे खुद सिंधिया.

MP Bypolls एमपी उपचुनाव madhya-pradesh BJP By Election उपचुनाव Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्‍य प्रदेश
      
Advertisment