उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया का एमपी का 3 दिवसीय दौरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 सितंबर से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस प्रवास के दौरान सिंधिया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Jyotiraditya Scindia

Jyotiraditya Scindia( Photo Credit : (फाइल फोटो))

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 सितंबर से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. इस प्रवास के दौरान सिंधिया विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सिंधिया के कार्यालय से जारी किए गए दौरा कार्यक्रम के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंधिया विशेष विमान से 24 सितंबर को दिल्ली से भोपाल पहुंचेंगे, उसके बाद वे मुंगावली, अशोकनगर और डबरा में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें: 'कृषि बिल' किसान विरोधी है इसकी लड़ाई हम आगे तक लड़ते रहेंगे: दिग्विजय सिंह

तय कार्यक्रम के अनुसार, सिंधिया रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे और 25 सितंबर को बमौरी, सुरखी और सांची विधानसभा क्षेत्रों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. सिंधिया 26 सितंबर को बदनावर, सांवेर और हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्रों के प्रवास पर रहेंगे. उसके बाद सिंधिया विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे.

Source : IANS

MP Bypolls एमपी उपचुनाव बीजेपी madhya-pradesh BJP Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्‍य प्रदेश
      
Advertisment