MP Bypolls: एमपी में अब 'गरीब और उद्योगपति' पर तकरार

मध्यप्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव (MP Bypolls) में आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कम बल्कि दूसरे मुद्दे बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार का कारण बन रहे हैं. अब तो दोनों दलों में गरीब और उद्योगपति जैसे शब्द चुनावी हमले का हथियार बन रहे हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
MP Bypolls

MP Bypolls( Photo Credit : MP Bypolls)

मध्यप्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव (MP Bypolls) में आम जनता से जुड़े मुद्दों पर कम बल्कि दूसरे मुद्दे बीजेपी और कांग्रेस के बीच तकरार का कारण बन रहे हैं. अब तो दोनों दलों में गरीब और उद्योगपति जैसे शब्द चुनावी हमले का हथियार बन रहे हैं.

Advertisment

राज्य में उप-चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले आम आदमी से जुड़े मुददों की चर्चा कहीं ज्यादा थी, मगर मतदान की तारीख करीब आने के साथ ही नए-नए मुददे सामने आ रहे हैं. पहले जहां कर्ज माफी बेरोजगारों को रोजगार जैसे मुददे हावी रहे तो बाद में खुददार-गददार, बिकाऊ-बिकाऊ ने जोर पकड़ा, उसके बाद नारियल जैसा विषय तकरार का कारण बना और अब तो गरीब और उद्योगपति पर ही दोनों दल आमने-सामने हैं.

और पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान को 'भूखा-नंगा' कहने पर घिरी कांग्रेस

ताजा बयान किसान नेता दिनेश गुर्जर का आया है, जिसमें उन्होंने कमलनाथ को दूसरे नंबर का उद्योगपति बताया, वहीं शिवराज को भूखा-नंगा परिवार से करार दिया. इसे भाजपा ने गरीबों का अपमान बताते हुए चुनावी मुद्दे का रंग देने की कोशिश तेज कर दी है.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता के बयान को गरीबों का अपमान बताया है साथ ही उसे कांग्रेस की मानसिकता का प्रतीक भी.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का कहना है कि कमलनाथ जब छिंदवाड़ा आए थे, तो खाली थैला लेकर आए थे. गरीबों का खून चूसकर उद्योगपति बन गए. प्रदेश के गरीबों के साथ छल किया, भ्रष्टाचार किया और आज अरबपति बन गए हैं. वे क्या जाने गरीबों का दर्द.

कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि किसान नेता दिनेश गुर्जर ने जो बात कही उसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है. उनका कहना है कि कमल नाथ का खेती-किसानी से संबंध नहीं है फिर भी उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया, किसानों का बिजली बिल आधा किया और आम आदमी को सस्ती बिजली उपलब्ध कराई, वहीं शिवराज खुद को गरीब परिवार का किसान बताते हैं, मगर उनके राज में सबसे बुरा हाल किसानों का हुआ है. उनके शासन काल में सबसे ज्यादा आत्महत्या किसानों ने की है, किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिला है. यही तो अंतर है कमल नाथ और शिवराज में.

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : डीएससी जवान ने आयुध निर्माणी में अपने वरिष्ठ सहकर्मी की गोली मार कर हत्या की  

वहीं राजनीतिक विश्लेषक शिव अनुराग पटैरिया का कहना है कि कांग्रेस नेता गुर्जर का बयान कांग्रेस के लिए सैल्फ गोल जैसा है. प्रदेश में जिन हिस्सों में उप-चुनाव हो रहे है, उनमें से अधिकांश वे इलाके हैं जहां 70 से 80 फीसदी आबादी गरीब, किसान और गांव की है.

कांग्रेस के बयान से भाजपा को बैठे बैठाए मुद्दा मिल गया है. भाजपा इसे गांव, गरीब की अस्मिता से जोड़ेगी. कांग्रेस के नेता का यह बयान चुनाव में वैसा ही असर डालेगा जैसा पिछले चुनाव में आरक्षण को लेकर शिवराज के बयान ने डाला था. शिवराज ने आरक्षण को लेकर कहा था कि कोई माई का लाल नहीं छीन सकता आरक्षण. इसके चलते चुनावी फिजां में भाजपा के खिलाफ एक माहौल बन गया था.

मध्य प्रदेश एमपी उपचुनाव बीजेपी congress MP Bypolls madhya-pradesh कांग्रेस BJP Kamal Nath Shivraj Singh Chouhan
      
Advertisment