/newsnation/media/media_files/2025/10/31/mp-barwani-bus-accident-2025-10-31-16-53-32.jpg)
MP Bus Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. यहां शुक्रवार को  श्रद्धालुओं से भरी एक बस पलट गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 55 लोग घायल बताए जा रहे हैं.  यह हादसा बैगुर गांव के पास हुआ. बस में सवार सभी यात्री इंदौर और धार जिलों के निवासी थे और वे धार्मिक यात्रा ‘नर्मदा परिक्रमा’ के लिए निकले थे. 
क्या बोली पुलिस
पुलिस के अनुसार, बस फिसलकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. घटना स्थल के पास एक गहरी खाई थी, और पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि अगर बस उस खाई में गिर जाती, तो यह हादसा और भी भयावह हो सकता था. हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े.
श्रद्धालुओं की यात्रा का सिलसिला
जानकारी के मुताबिक, यह बस 29 अक्टूबर को इंदौर से रवाना हुई थी. श्रद्धालु पहले बड़वानी पहुंचे, जहाँ उन्होंने नर्मदा तट पर रात्रि विश्राम किया और पूजा-अर्चना की. शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु अपनी यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए थे, तभी यह हादसा घट गया.
राहत-बचाव अभियान में जुटे स्थानीय लोग
दुर्घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने अपनी पहल पर राहत कार्य शुरू किया. कुछ ही देर में राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (SDERF) और पुलिस बल भी मौके पर पहुँच गए. करीब दो से तीन घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे दो यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया. 15 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि बाकी यात्रियों का इलाज खेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है.
यह भी पढ़ें - Dularchand Murder Case: मुकामा में नहीं थम रही हिंसा, दुलारचंद की शव यात्रा में गोलीबारी के बाद बवाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us