MP: मुरैना में वन विभाग के हत्थे चढ़े 3 तस्कर, 30 घड़ियाल और 3 कछुए बरामद

MP: मध्य प्रदेश के मुरैना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां 3 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के पास से 30 घड़ियाल और 3 कछुए बरामद किए गए हैं.

MP: मध्य प्रदेश के मुरैना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां 3 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोपियों के पास से 30 घड़ियाल और 3 कछुए बरामद किए गए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
morena Smuggling case

representationsal image Photograph: (Social)

Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. लुप्तप्राय प्रजातियों में शामिल 30 घड़ियाल और 3 कछुओं की तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई शनिवार को जौरा कस्बे में की गई.

Advertisment

बरामद किए 30 घड़ियाल और 3 कछुए

वन विभाग के डिप्टी रेंजर विनोद उपाध्याय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद कार में पान मसाले के डिब्बों में घड़ियाल और कछुओं के बच्चे छुपाकर तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने जौरा क्षेत्र में नाका लगाकर वाहन को रोका. तलाशी लेने पर कार से 30 घड़ियाल और तीन कछुए बरामद किए गए.

चंबल से पकड़कर कर रहे थे तस्करी

जांच में सामने आया है कि इन सभी चूजों को चंबल नदी के बटेश्वर घाट से पकड़ा गया था. घड़ियाल और कछुए भारत में संरक्षित प्रजातियों में आते हैं और इनकी तस्करी पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. ये जीव जैव विविधता और नदी के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बेहद जरूरी माने जाते हैं.

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एसडीओपी नितिन एस. बघेल ने मीडिया को बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन सा गिरोह सक्रिय है और जीवों को कहां ले जाया जा रहा था.

घड़ियालों की घटती संख्या चिंता का विषय

विशेषज्ञों के मुताबिक, घड़ियाल दुनिया की सबसे लुप्तप्राय प्रजातियों में गिने जाते हैं. ये मुख्य रूप से भारत की कुछ ही नदियों में पाए जाते हैं, जिनमें चंबल एक प्रमुख स्रोत है. इनकी संख्या पहले ही चिंताजनक रूप से कम हो चुकी है. ऐसे में इनकी तस्करी पर्यावरणीय संतुलन के लिए गंभीर खतरा है.

यह भी पढ़ें: MP News: तंत्र-मंत्र से दोस्त का किया वशीकरण, फिर जेंडर बदलकर करता रहा गंदा काम, आरोपी की तलाश में पुलिस

यह भी पढ़ें: Morena Blast: MP के मुरैना में देर रात विस्फोट, 2 की मौत, रेस्क्यू में जुटी टीम

Crime news MP News mp crime MP Crime news MP Crime news in hindi Morena state news state News in Hindi
      
Advertisment