एमपी: पति को कंधे पर बैठाकर महिला को गांव में पीटते हुए घुमवाया

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कथित प्रेम संबंध की शंका पर एक आदिवासी महिला के ससुराल वालों ने उसे अमानवीय सजा देते हुए उसके कंधे पर पति को बिठाकर मारपीट करते हुए पूरे गांव में घुमवाया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Woman Beaten

Woman Beaten( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में कथित प्रेम संबंध की शंका पर एक आदिवासी महिला के ससुराल वालों ने उसे अमानवीय सजा देते हुए उसके कंधे पर पति को बिठाकर मारपीट करते हुए पूरे गांव में घुमवाया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरूवार रात उसके पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अरोपी अभी फरार है.

Advertisment

झाबुआ जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर झाबुआ कोतवाली अंतर्गत ग्राम छापरी रणवासा में मंगलवार को यह घटना हुई. बुधवार की रात इसका वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर कुछ लोग उसे मारते हुए गांव में घुमवाते देखे जा सकते हैं. महिला के पीछे भीड़ भी है.

और पढ़ें: जादू-टोने के शक में व्यक्ति ने की पड़ोस की महिला की हत्या, हैरान कर देगा पूरा वाकया

झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को बताया, ‘‘सामाजिक कुरीतियों की वजह से यह घटना घटी है. घटना में सात आरोपी बनाए गए हैं. इनमें सभी पीड़ित महिला के रिश्तेदार हैं.’’ उन्होंने कहा कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ भादंवि (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गुप्ता ने बताया कि गुरूवार दर रात महिला के पति बदिया सिंगाड के साथ दितू सिंगाड, झितरा सिंगाड, शंकर भाभर एवं भूरू सिंगाड को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि महिला के जेठ कालिया और जेठानी धनी बाई अभी फरार हैं.

पुलिस उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. गुप्ता ने बताया कि पीड़ित युवती का विवाह तीन वर्ष पूर्व छापरी रणवासा के बदिया नाम के युवक से हुआ था. गुप्ता ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा बुधवार की रात झाबुआ कोतवाली पर मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. 

एमपी क्राइम न्यूज MP महिला पिटाई Woman Beaten Crime news Woman
      
Advertisment