logo-image

रतलाम: ट्रिपल मर्डर केस का आरोपी दिलीप देवल एनकाउंटर में ढेर, 5 पुलिसकर्मी भी घायल

चर्चित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को रतलाम पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.  इस एनकाउंटर में 5 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.

Updated on: 04 Dec 2020, 08:23 AM

रतलाम:

चर्चित तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिलीप देवल को रतलाम पुलिस ने गुरुवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है.  इस एनकाउंटर में 5 पुलिसवाले भी घायल हुए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी (DIG) ने बताया कि आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई तो आरोपी मारा गया. इस एनकाउंटर  में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं जिनमे 2 सब इंस्पेक्टर और 3 आरक्षक शामिल हैं. सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

और पढ़ें: खंडवा में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित 6 की मौत

बता दें कि कुछ समय पहले रतलाम के राजीव नगर में गोविंद सोलंकी (50), उनकी पत्नी शारदा (45) और उनकी बेटी (21) के शव उनके घर में मिले थे. तीनों की गोली मारकर हत्या की गई थी.  

देव उठनी एकादशी होने के कारण शहर में पटाखे चल रहे थे, इसलिए आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों में किसी ने गोली की आवाज़ पर ध्यान नहीं दिया. हत्या के बाद आरोपी घर में रखे नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे.  इस वारदात के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई थी.