खंडवा में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दूल्हा सहित 6 की मौत

इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है. वहीं 19 बाराती घायल हुए हैं.

इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है. वहीं 19 बाराती घायल हुए हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Khandwa Accident

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है.( Photo Credit : न्यूज नेशन.)

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ा और पलट गई. इस हादसे में दूल्हा सहित छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं 19 बाराती घायल हुए हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. 

Advertisment

पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार खालवा थाना क्षेत्र के गारबेड़ी से कुंअर सिंह की बारात जा रही थी. इसी दौरान महलू गांव के पास पुलिया से गुजरते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित हो गई और पलट गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में दूल्हा भी शामिल है. वहीं 19 बाराती घायल हुए हैं.

इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने की घटना से अत्यधिक दुख पहुंचा है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे.

Source :

shivraj-singh-chauhan Groom Tractor शिवराज सिंह चौहान Dead दूल्हा khandwa खंडवा Over turned ट्रैक्टर ट्रॉली हादसा
      
Advertisment