/newsnation/media/media_files/2024/10/27/IDrwR8z4ZwwT9QDKN2zN.jpg)
Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पंचेवा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां ग्रामीणों ने मिलकर एक ऐसा “तुगलकी फरमान” जारी किया है, जिसमें अपनी मर्जी से शादी करने वाले लड़का-लड़की ही नहीं, बल्कि उनके पूरे परिवार के सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की गई है. इस फैसले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गांव के कई लोग एक जगह इकट्ठा दिखाई दे रहे हैं. उनके बीच एक युवक कथित तौर पर गांव का फैसला पढ़कर सुना रहा है. उसमें कहा जा रहा है कि जो भी युवक या युवती घर से भागकर लव मैरिज यानी प्रेम विवाह करेगा, उसके परिवार से गांव के लोग हर तरह का सामाजिक संबंध तोड़ देंगे.
फरमान में क्या-क्या कहा गया?
घोषणा के मुताबिक, ऐसे परिवारों को किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. गांव का कोई व्यक्ति उन्हें मजदूरी पर नहीं रखेगा. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ भी सामाजिक कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं, बहिष्कृत परिवारों को दूध या अन्य जरूरी सामान देने और लेने पर भी रोक लगाने की बात कही गई है.
रतलाम - प्रेम विवाह करने वाले परिवारों का बहिष्कार किया जाएगा,
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 26, 2026
ना दूध मिलेगा, ना किराना ... गांव का कोई शख्स उस परिवार के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा साथ देने वालों का भी सामाजिक बहिष्कार होगा. pic.twitter.com/MLhL30HMnt
फरमान में यह भी कहा गया है कि ऐसे परिवारों की खेती कोई लीज पर नहीं लेगा और उनके घर किसी तरह का काम नहीं किया जाएगा. प्रेम विवाह कराने वाले, उसमें गवाह बनने वाले या ऐसे जोड़ों को सहारा देने वालों पर भी सामाजिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है. यहां तक कि गांव के बाहर से आकर शादी कराने वाले को शरण देने वाले ग्रामीण को भी सजा देने की बात कही गई है.
तीन परिवारों को किया गया बहिष्कृत
वीडियो में तीन परिवारों के नाम लेकर उन्हें पहले ही बहिष्कृत घोषित करने की बात भी सामने आई है. इस घटना ने कानून व्यवस्था और सामाजिक सोच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि कानून बालिगों को अपनी पसंद से शादी करने का अधिकार देता है.
यह भी पढ़ें- MP News: उज्जैन के तराना में फिर भड़की हिंसा, घरों पर पथराव और बस में आग; इलाका बना पुलिस छावनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us