Advertisment

मध्य प्रदेश : भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कई कर्मी हुए बीमार

बताया गया है कि सोमवार की दोपहर को अस्पताल में ड्यूटी कर रहे लगभग एक दर्जन कर्मचारियों को चक्कर आने लगे और वे इमारत के बाहर आकर बदहवास हो गए.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
pjimage  2

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News state)

Advertisment

कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट पहनना जरूरी है. मगर मध्यप्रदेश की राजधानी के हमीदिया अस्पताल के कई कर्मचारी पीपीई किट पहनने के बाद बीमार हो गए. अब हालांकि ठीक हैं. बताया गया है कि सोमवार की दोपहर को अस्पताल में ड्यूटी कर रहे लगभग एक दर्जन कर्मचारियों को चक्कर आने लगे और वे इमारत के बाहर आकर बदहवास हो गए. किसी तरह उनकी पीपीई किट को उतारकर उन्हें बेंचों पर लिटाया गया. उसके बाद चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया.

यह भी पढ़ें- लापता के पोस्टरों छपने के बाद कल छिंदवाड़ा जाएंगे कमलनाथ और नकुलनाथ

अस्पताल अधीक्षक डॉ. ए.के. श्रीवास्तव ने आईएएनएस को बताया कि गर्मी काफी बढ़ गई है और पीपीई किट पहनने व मास्क लगाने से कर्मचारियों को घबराहट होने लगी थी. बाद में सभी की तबीयत ठीक हो गई.

Source : News Nation Bureau

Shivraj bhopal
Advertisment
Advertisment
Advertisment