एमपी में अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने पर एक व्यक्ति गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के देवास जिले के क्षिप्रा गांव में अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

मध्यप्रदेश के देवास जिले के क्षिप्रा गांव में अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
पाक का झंडा फहराने पर व्यक्ति गिरफ्तार

पाक का झंडा फहराने पर व्यक्ति गिरफ्तार( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्यप्रदेश के देवास जिले के क्षिप्रा गांव में अपने घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक किरण शर्मा ने सोमवार को बताया कि क्षिप्रा गांव के निवासी फारूख खान को रविवार शाम को भादंसं की धारा 153 ए (धर्म, भाषा, नस्ल वगैरह के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की कोशिश) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

Advertisment

और पढ़ें: मध्य प्रदेश के कांग्रेस महासचिव मोहम्मद सलीम का कोरोना से निधन

एक अधिकारी ने बताया कि एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई. इसमें पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को एक घर की छत पर फहराते देखा गया था. उन्होंने बताया कि खान के निवास से इस झंडे को जब्त कर लिया गया है.

राजस्व निरीक्षक लाखन सिंह ने कहा कि जिले के क्षिप्रा गांव में एक घर पर पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने के बारे में एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद तहसीलदार ने उन्हें जांच करने के निर्देश दिये थे. सिंह ने जब घर के मालिक फारूख खान से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसके 12 वर्षीय बेटे ने अज्ञानता के कारण पाकिस्तान के झंडे को घर के ऊपर फहरा दिया.

हालांकि खान यह जवाब नहीं दे सके कि उसके बेटे को यह झंडा कहां से मिला. सिंह बताया कि खान को इसकी जानकारी मिलने के बाद उसने यह झंडा अपने घर की छत से हटा दिया. बाद में राजस्व निरीक्षक ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. भाषा सं दिमो रंजन रंजन

madhya-pradesh मध्य प्रदेश Dewas Pakistan Flag Man देवास पाकिस्तानी झंडा
      
Advertisment