logo-image
लोकसभा चुनाव

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 28 दिसंबर 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 28 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी.

Updated on: 28 Dec 2020, 07:39 AM

भोपाल/रायपुर:

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 28 दिसंबर 2020 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको मध्य प्रदेश -छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. देश-दुनिया के ताजातरीन खबरों के लिए भी आप newsnationtv. com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के चलते 28 दिसंबर से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा के तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र को स्थगित कर दिया गया है. मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा द्वारा राज्य विधानसभा के 61 कर्मचारी एवं अधिकारियों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने का खुलासा करने के कुछ ही घंटों बाद यह निर्णय लिया गया है.

calenderIcon 08:01 (IST)
shareIcon

मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 946 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,38,352 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,563 हो गयी है.

calenderIcon 08:00 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में ब्रिटेन से हाल में राज्य लौटे एक यात्री में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. ब्रिटेन में कोविड-19 का एक नया प्रकार सामने आया है.  स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,58,155 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि राज्य में 13,701 मरीज उपचाराधीन हैं.

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 825 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,75,149 हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि राज्य में 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमित 18 मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,293 हो गई.

calenderIcon 07:58 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ में उग्रवाद प्रभावित कांकेर जिले में पंचायत निकायों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों के पवित्र स्थल पर सीमा सुरक्षा बल की दो चौकियां बनाने के विरोध में इस्तीफा दे दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि शिविरों का गठन काटगांव एवं कामतेदा गांवों में किया गया है जो यहां से करीब 127 किलोमीटर दूर हैं। यह परतापुर-कोयलीबेडा मार्ग पर स्थित है.