मध्य प्रदेश के मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाला करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : सनवर पटेल
मां-बेटे का डांस वीडियो हुआ वायरल, किसी ने कहा ‘कमाल का टैलेंट’, तो किसी ने किया ट्रोल
Train Cancelled : घूमने का प्रोग्राम बनाने से पहले चेक कर लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने रद्द कर दी इतनी ट्रेनें
नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन भारत को तकनीकी विकास के भविष्य के लिए करेगा तैयार : उद्योग
ओडिशा : अंगुल में 'एक पेड़ मां के नाम 2.0' अभियान की शुरुआत, धर्मेंद्र प्रधान ने किया पौधरोपण
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाकर बर्मिंघम में चलाई तलवार, सेलिब्रेशन वीडियो हुआ वायरल
रणबीर कपूर से पहले ये एक्टर्स निभा चुके हैं भगवान राम का किरदार
डीपीएल 2025: 'पुरानी दिल्ली 6' से जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत, टीम ने किया रिटेन
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद, सेंसेक्स 170 अंक फिसला

उपचुनाव वोटिंग के बीच दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, कहा- EVM को हैक किया जा सकता है

उपचुनाव की वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और  राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाएं हैं.  उन्होंने कहा है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है.

उपचुनाव की वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और  राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाएं हैं.  उन्होंने कहा है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Congress Leader Digvijaya Singh

Congress Leader Digvijaya Singh ( Photo Credit : (फाइल फोटो))

मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MP Bypolls) के लिए आज यानि को मंगलवार को वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है , जो कि शाम 6 बजे तक होगा. इस दौरान महामारी कोरोना की रोकथान के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतनी ज्यादा विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव हो रहे हैं. 

Advertisment

और पढ़ें: अब एमपी में भी लव जिहाद के खिलाफ बनेगा कानून, CM शिवराज ने किया ऐलान

लेकिन उपचुनाव की वोटिंग के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और  राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने ईवीएम (EVM) पर सवाल उठाएं हैं.  उन्होंने कहा है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. तकनीकी युग में विकसित देश ईवीएम पर भरोसा नहीं करते पर भारत और कुछ छोटे देशों में ईवीएम से चुनाव होते हैं.  उन्होंने EVM पर सवाल करते हुए आगे कहा, 'विकसित देश क्यों नहीं कराते? क्योंकि उन्हें ईवीएम पर भरोसा नहीं है. क्यों? क्योंकि जिसमें चिप है वह हैक हो सकती है.

बता दें कि एमपी में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तहत मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 26.79 फीसदी मतदान हुआ है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के दिशा निर्देश के साथ मंगलवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ.

प्रदेश के 19 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर दोपहर 12 बजे तक कुल 26.79 प्रतिशत मतदान हुआ है. प्रदेश में सुबह दस बजे तक सबसे अधिक मतदान धार जिले की बदनावर सीट पर 35.39 प्रतिशत और सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व सीट पर 16.36 प्रतिशत हुआ. 

अधिकारी ने बताया कि मतदान का अंतिम घंटा कोरोना वायरस के मरीजों और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के लिये निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ और मतदान की शुरुआत से पहले मॉक पोलिंग के दौरान कहीं से भी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें: जंगलराज के साथियों को भारत माता की जय के नारे से भी परेशानी- PM मोदी

अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों सहित 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. उपचुनाव में सुरक्षा के लिये 19 जिलों में 33 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं.

ये उपचुनाव तय करेंगे कि 10 नवबंर को इनके परिणाम आने के बाद कौन सी पार्टी प्रदेश में सत्ता में रहेगी - सत्तारूढ़ बीजेपी या मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस. इसके अलावा, इस उपचुनाव में उन 25 प्रत्याशियों के भाग्य का भी फैसला होगा जो कांग्रेस विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी छोड़ी हुई उसी सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source : News Nation Bureau

BJP congress madhya-pradesh बीजेपी एमपी-उपचुनाव-2020 मध्य प्रदेश Shivraj Singh Chouhan कांग्रेस EVM Digvijaya Singh ईवीएम कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह MP Bypolls 2020
      
Advertisment