logo-image

जंगलराज के साथियों को भारत माता की जय के नारे से भी परेशानी- PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 94 सीटों पर जारी मतदान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में दो बड़ी चुनावी रैलियां करेंगे.

Updated on: 03 Nov 2020, 02:27 PM

पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 94 सीटों पर जारी मतदान के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया और सहरसा में चुनावी रैली को संबोधित किया. अररिया की रैली में मोदी ने बिहार के विपक्ष दलों पर करारा प्रहार किया. उन्होंने खासकर कांग्रेस पर निशाना साधा. इस दौरान मोदी ने बिहार में एनडीए की सरकार बनने का दावा किया. इन जिलों की सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. बिहार में चल रहे चुनावों में मोदी की यह चौथी और अंतिम अभियान यात्रा है. 

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

भारत माता के विरोधी एकजुट होकर वोट मांग रहे हैं- मोदी

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

जंगलराज वालों के साथियों को भारत माता की जय बोलने से बुखार आ जाता है- मोदी

calenderIcon 13:36 (IST)
shareIcon

बिहार के वीर देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे देते हैं. लेकिन जंगलराज के साथी चाहते हैं आप भारत माता की जय के नारे न लगाएं- मोदी

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

उन लोगों से सतर्क रहना है, जिनका इतिहास जंगलराज का है. जो अपने परिवार के लिए जीते है, जिन्हें बिहार की मर्यादा, मान-सम्मान से कुछ लेना देना नहीं- मोदी

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

लोकल सामान खरीदने से दीवाली सिर्फ आपके ही नहीं, उस व्यक्ति के घर में होगी जहां से आप सामान लाएंगे- मोदी

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

आने वाले त्योंहारों में लोकल चीजें ही खरीदें- मोदी

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के कारण हमारे जूट किसानों को सीधा लाभ हो रहा है, जूट उद्योग को हो रहा है- मोदी

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

NDA सरकार हमारे किसानों के उत्पादों को कितना संरक्षण दे रही है, इसका बहुत बड़ा उदाहरण है हमारा जूट से जुड़ा सेक्टर- 

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

सरकार ने निर्णय लिया है कि अब अनाज की पैकेजिंग सिर्फ जूट के बोरे में ही होगी- मोदी

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

आज देश सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए बड़ी तेजी से कदम बढ़ा रहा है- मोदी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

मुद्रा योजना के तहत बिहार में करीब ढाई करोड़ ऋण बिना गारंटी के आवंटित किए जा चुके हैं- मोदी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

जनधन योजना है, जिसके कारण कोरोना काल में भी बिहार के लाखों किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद पहुंच पाई है- मोदी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

जनधन योजना के कारण, कोरोना के इस संकट काल में बिहार की लाखों बहनों के बैंक खाते में सीधे सैकड़ों करोड़ रुपए जमा हो पाए हैं- मोदी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

बीते दशक में नीतीश जी के नेतृत्व में NDA सरकार ने आत्मनिर्भर बिहार की मजबूत नींव रखी है. बिहार में बिजली, पानी, सड़क जैसी मूल सुविधाएं आज गांव-गांव पहुंच चुकी हैं- मोदी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

जंगलराज ने बिहार के सामर्थ्य के साथ जो विश्वासघात किया, उसे बिहार का हर नागरिक अच्छे से जानता है। जुबान पर बार-बार गरीब का नाम वालों ने गरीब को ही चुनाव से दूर कर दिया था. बिहार के गरीब को अपनी मर्जी की सरकार बनाने का अधिकार ही नहीं था- मोदी

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

चुनाव में पहले हिंसा और बूथ लूटने की खबर छाई रहती थी, लेकिन आज बिहार लोकतंत्र का उत्सव मना रहा है- मोदी

calenderIcon 13:05 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहरसा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

बिहार का गरीब, यहां की जनता उनके बहकावे में आने वाली नहीं है- मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

बिहार के जंगलराजवालों ने जो काम किया, उसे जनता भली-भांति जानती है- मोदी

calenderIcon 12:17 (IST)
shareIcon

कुछ लोगों को ये परेशानी है कि मोदी चुनाव क्यों जीतता है. मोदी चुनाव इसलिए जीतता है क्योंकि माताओं-बहनों की चिंता दूर करने का काम मोदी करता है. इसलिए माताएं मोदी को आशीर्वाद देती रहती हैं. इसलिए ये गरीब का बेटा, गरीबों की सेवा में अपना जीवन खपाता रहता है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

एक समय था जब बिहार की पहचान बहुत सी नकारात्मक बातों से होने लगी थी. इस पहचान के जिम्मेदार कौन थे?  मुझसे ज्यादा पहले के हालातों को बिहार से लोग जानते हैं. बिहार का बच्चा-बच्चा दुनिया में कहीं पर भी हो, इन बातों को भली-भांति जानता है. आज बिहार की पहचान बदल रही है- मोदी

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

आज बिहार देश के उन कुछ राज्यों में जहां गैस ग्रिड कनेक्टिविटी का बहुत ज्यादा विस्तार होने जा रहा है. आज बिहार प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा योजना का बहुत बड़ा लाभार्थी बन रहा है- मोदी

calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

अपने महल बनाने वाले, रिश्तेदारों के महल बनाना, सब कुछ अपने कुनबे के लिए करने वालों ने गरीबों का दर्द नहीं समझा- मोदी

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

झूठ बोलकर कांग्रेस ने देश के लोगों के क्या-क्या सपने दिखाए. चुनाव से पहले कहते थे गरीबी हटाएंगे, किसान का कर्जा माफ करेंगे, टैक्स कम करेंगे. बातें बहुत कीं, लेकिन इतिहास गवाह है, दस्तावेज गवाह हैं कि इन्होंने इसमें से एक भी काम नहीं किया, सिर्फ लोगों को गुमराह किया- मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

कांग्रेस किसी का कुर्ता पकड़कर बचने की कोशिश कर रही है- मोदी

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

आज कांग्रेस की हालत ये है कि लोकसभा और राज्यसभा में दोनों को मिला दें तो तब भी कांग्रेस के पास 100 सांसद भी नहीं है. ये हाल कांग्रेस का जनता ने किया है- मोदी

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

झूठ बोल-बोलकर कांग्रेस ने लोगों को सपने दिखाए, चुनाव आने पर गरीब हटाने, वन पेंशन लाने, टैक्स कम करने की बातें बहुत कीं. मगर इन्होंने एक भी काम नहीं किया- मोदी

calenderIcon 11:37 (IST)
shareIcon

बिहार अब उन लोगों को पहचान चुका है, जनता लक्ष्य जिस तरह से लोगों को डराकर, अफवाह फैलाकर किसी तरह से सत्ता हथिया लेना है- मोदी

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

बीता दशक बिहार की आवश्यकता को पूरा करने के लिए था, नीतीश कुमार और उनकी पूरी टीम ने जनता की आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी- नीतीश

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का शासन लाने वाले जीत रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

आज बिहार में घोटाला हार रहा है, लोगों का हक जीत रहा है- मोदी

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

आज बिहार में अहंकार हार रहा है और परिश्रम फिर से जीत रहा है- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

बिहार की जनता जानती है कौन विकास के लिए प्रतिबद्ध है और कौन परिवार के विकास लिए- मोदी

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

आज एनडीए के विरोध में जो लोग खड़े हैं, वो फिर से बिहार को लालच भरी नजरों को देख रहे हैं- मोदी

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

बिहार की जनता ने जंगलराज वालों को, डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है- मोदी

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

बिहार की जनता ने डंके की चोट पर संदेश दे दिया है कि राज्य में फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है- मोदी

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

अररिया के साथ-साथ पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार सहित अनेक जिलों के लोग आज यहां मौजूद हैं. इससे भी ज्यादा लोग अलग-अलग स्थान पर डिजिटल माध्यम से आज इस सभा से जुड़े हैं. मैं आप सभी को आदर पूर्वक प्रणाम करता हूं- मोदी