भोपाल पुलिस ने बड़े वाहन चोर गैंग का किया भंडाफोड़, एक ही परिवार के 50 लोग हैं शामिल

मध्य प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसे सुनकर सब हैरान है. ये गैंग भोपाल से लेकर इंदौर तक सक्रिय था और लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजमा दे रहे थे.

मध्य प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसे सुनकर सब हैरान है. ये गैंग भोपाल से लेकर इंदौर तक सक्रिय था और लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजमा दे रहे थे.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Police

Police( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश की राजधानी में पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जिसे सुनकर सब हैरान है. ये गैंग भोपाल से लेकर इंदौर तक सक्रिय था और लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजमा दे रहे थे. पुलिस पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इस वाहन चोर गैंग में एक ही परिवार के 50 लोग शामिल थे. फिलहाल पुलिस के गिरफ्त में दो बदमाश ही आए हैं.

ये भी पढ़ें: धार मे पिकअप वाहन को टैंकर ने मारी टक्कर, 6 मजदूरों की मौत

Advertisment

पकड़े गये बदमाश अरुण हाड़ा और उसके भाई ने बताया कि थाना हाट पिपलिया , भौरासा, सोनकच्च , टोक खुर्द , पिपलरावा जिला देवास , थाना सुर्दशी वेरछा ,सलसलाई , अकोदिया , मोहन वडोदिया,काला पीपल जिला शाजापुर और थाना इच्छावर जिला सिहोर के विभिन्न गांवों में उनके रिश्तेदार रहते हैं. इनकी संख्या 50 के आसपास है.

पूछताछ में ये बात भी सामने आई की गैंग लोग आपसी तालमेल बनाकर मौका देखकर भोपाल से लेकर इन्दौर के बीच आने वाले जिलो में वाहन चोरी, ट्रक कंटिग, लूट जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. गैंग के सदस्य कम उम्र के लड़कों को चोरी और लूट की ट्रेनिंग देते हैं और पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम देते हैं. दो आरोपियों के पास से अभी तक चोरी की कई बाइक बरामद की गई हैं.

Source : News Nation Bureau

मध्य प्रदेश भोपाल पुलिस Vehicle Thief madhya-pradesh bhopal police bhopal Thief वाहर चोर vehicle वाहन चोर गैंग
Advertisment