CM शिवराज सिंह ने लोगों से की अपील, कहा- 4 अगस्त को लोग घरों में जलाएं दीया

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को लोगों से अपील की है कि वे चार अगस्त की रात को अपने-अपने घरों में दीपमालाएं जलाकर भगवान राम की पूजा करने के

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CM Shivraj Singh Chouhan

CM Shivraj Singh Chouhan( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को लोगों से अपील की है कि वे चार अगस्त की रात को अपने-अपने घरों में दीपमालाएं जलाकर भगवान राम की पूजा करने के साथ-साथ सुंदरकांड का पाठ भी करें. पिछले नौ दिनों से भोपाल स्थित चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का अपना इलाज करवा रहे चौहान ने वीडियो संदेश जारी करने के साथ-साथ ट्वीट किया.

Advertisment

उन्होंने कहा ‘हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे सामने भगवान राम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण प्रारम्भ हो रहा है. हम पर प्रभु राम की असीम कृपा है. राम हमारे रोम-रोम में रमे हैं. राम हमारी हर सांस में बसे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मंदिर के निर्माण के साथ ही देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रामराज्य आएगा.'

और पढ़ें: राम मंदिर पर भूमिपूजन को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा- नहीं है ये शुभ मुहुर्त

चौहान ने कहा, 'सारा देश गदगद और प्रसन्न है. मेरी सभी से अपील है कि चार अगस्त की रात को अपने-अपने घर दीपमालाएं और विद्युत बल्ब की लड़ियाँ जलाएँ. हम प्रत्यक्ष रूप से अयोध्या नहीं जा सकते, लेकिन घर पर रहकर ही भगवान राम की पूजा करें, सुंदरकांड का पाठ करें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम पर प्रभु श्रीराम की असीम कृपा है. राम हमारे अस्तित्व हैं, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे भगवान हैं और राम भारत की पहचान हैं. मैं और देश-प्रदेश की जनता पांच अगस्त की उस शुभ घड़ी का इंतज़ार कर रहे हैं जिसके लिए असंख्य लोगों ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया.'

चौहान ने कहा, 'राम राजा की जय! ओरछा में श्री रामराजा विराजते हैं. ये ही राजा हैं प्रदेश के. चार व पांच अगस्त को रामराजा मंदिर को विशेष रूप से सजाया जायेगा और पुजारीगण द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. कोविड-19 संक्रमण न फैल, इसके लिए सभी ओरछावासी घर पर ही रहकर रामराजा की आराधना कर दीपोत्सव मनाएं'

उन्होंने कहा, 'चित्रकूट के घाट पर, भई संतन की भीर, तुलसीदास चंदन घिसें, तिलक देत रघुवीर. चित्रकूट जनता की आस्था का केंद्र है. प्रभु श्रीराम ने अपने वनवास का समय यहां व्यतीत किया. श्रीराम और भरत का मिलाप भी यहीं हुआ. कामदगिरी पर्वत, सीतापुर, हनुमानधारा, कामतानाथ मंदिर यहां के प्रमुख स्थल हैं. चित्रकूट में भी पुजारियों द्वारा मंदिरों में विशेष पूजा की जायेगी. सभी चित्रकूटवासी अपने-अपने घरों में रहकर भगवान श्रीराम का स्मरण करेंगे.'

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर और हिंदुत्व से जुड़े 4 दशकों के सियासी इतिहास के 10 बड़े पड़ाव

चौहान ने कहा, ‘‘कवन सो काज कठिन जग माही. जो नहीं होइ तात तुम पाहीं. हम धन्य हैं, अत्यंत सौभाग्यशाली हैं. हमारे सामने भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है. इस आनंद के प्रकटीकरण के लिए अपने घरों को 4 व 5 अगस्त की रात दीपोत्सव से सजायें. जय सियाराम!’’ 

ram-mandir Ayodhya अयोध्या राम मंदिर सीएम शिवराज सिंह चौहान Ayodhya Ram Mandir CM Shivraj Singh Chouhan Diyas राम मंदिर
      
Advertisment