Digital Arrest in MP: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां डिजिटल अरेस्ट के कारण एक लेडी टीचर ने सुसाइड कर लिया. यह प्रदेश का शायद पहला मामला है जहां डिजिटल अरेस्ट के कारण किसी ने सुसाइड किया हो. इस घटना ने डिजिटल अरेस्ट की गंभीरता को और बढ़ा दिया है.
दरअसल, मऊगंज की रहने वाली रेशमा पांडेय पेशे से गेस्ट टीचर है. रविवार को उनके मोबाइल फोन पर एक वीडियो कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस और आर्मी का अधिकारी बताया. उसके बाद महिला के आधार कार्ड के माध्यम से उस पर एफआईआर दर्ज होने की बात करते हुए गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे. इतने से मन नहीं भरा तो फिर महिला से 50 हजार रुपये की मांग की. वीडियो कॉल में सभी फ्रॉड हूबहू पुलिस अधिकारी और सेना के अधिकारी की तरह नजर आ रहे थे इस वजह से उनपर कोई शक नहीं हो पा रहा था.
ये भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक से सावधान! अमरोहा में बीच सड़क पर ही गर्लफ्रेंड का किया बुरा हाल
तंग आकर टीचर ने निगल लिया जहर
इतना ही नहीं, फ्रॉड करने वाले शख्स ने लगातार उसे कॉल किए और अरेस्ट करने की धमकी दी. इससे घबराकर महिला ने 22 हजार रुपए फ्रॉड के खाते में ट्रांसफर भी कर दिए लेकिन फ्रॉड करने वाले नहीं माने और लगातार उससे पैसों की मांग करते रहे. इससे तंग आकर महिला गेस्ट टीचर ने जहर निगलकर सुसाइड करने का कदम उठा लिया. इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Bhopal News: स्पा सेंटर चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, अचानक पहुंच गई पुलिस, इस हालत में मिले लोग
फ्रॉड करने वालों की तस्वीर भी है मोबाइल में
इस घटना से महिला के परिजन बुरी तरह टूट गए. परिजनों ने धोखाधड़ी की घटना से संबंधित वीडियो और फोटो भी उपलब्ध कराए जिसमें फ्रॉड करने वालों की तस्वीर साफ नजर आ रही है और वह पुलिस के साथ-साथ सेना के अधिकारी की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इस मामले को पुलिस भी गंभीरता से ले रही है.