MP: लो रक्षाबंधन से पहले मिली लाडली बहनों को ये खास सौगात, सीएम मोहन यादव ने दे दिया ये गिफ्ट

MP: मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर हर लाभार्थी महिला को ₹250 अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिसे ‘राखी का तोहफा’ कहा गया है.

MP: मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर हर लाभार्थी महिला को ₹250 अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिसे ‘राखी का तोहफा’ कहा गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
CM Mohan Yadav on Ladli Behan Yojna

CM Mohan Yadav Photograph: (Social)

Bhopal: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन से पहले एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विदेश दौरे से लौटते ही ऐलान किया है कि रक्षाबंधन से पहले ही लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में ₹1500 की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. यह राशि 9 अगस्त से पहले भेजी जाएगी, ताकि बहनें इस त्योहार पर अपनी जरूरतें पूरी कर सकें.

1.27 करोड़ महिलाएं लाभान्वित

Advertisment

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर हर लाभार्थी महिला को ₹250 अतिरिक्त दिए जाएंगे, जिसे ‘राखी का तोहफा’ कहा गया है. वर्तमान में महिलाओं को योजना के तहत ₹1250 की राशि मिलती है, लेकिन अक्टूबर से यह बढ़ाकर ₹1500 प्रति माह कर दी जाएगी. इस योजना से राज्य की लगभग 1.27 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं.

200 से ज्यादा कॉरपोरेट कंपनियों से मुलाकात

सीएम मोहन यादव ने अपने हालिया दुबई और स्पेन दौरे को सफल बताते हुए कहा कि यह यात्रा निवेश और विकास के लिहाज से काफी सकारात्मक रही. उन्होंने बताया कि दुबई के साथ-साथ स्पेन में भी 200 से ज्यादा कॉरपोरेट कंपनियों से मुलाकात हुई. इसके अलावा स्पेन के फिल्म निर्माताओं ने मध्य प्रदेश में शूटिंग में रुचि दिखाई है और फैशन ब्रांड ज़ारा ने भी प्रदेश में व्यापार की इच्छा जताई है.

एमपी में आयोजित होंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री ने कहा कि विदेशी कंपनियों के साथ समझौते सिर्फ निवेश नहीं बल्कि वैल्यू एडिशन के लिए भी जरूरी हैं, जिससे राज्य को दीर्घकालिक लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बार्सिलोना में ट्रेड फेयर आयोजकों के साथ एमओयू किया गया है, जिससे भविष्य में मध्य प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे.

भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने ‘सांस्कृतिक सहयोग वर्ष’ मनाने का फैसला किया है, जिससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक रिश्ते और मजबूत होंगे.

यह भी पढ़ें: लो आ गई Ladli Behna Yojana की 24वीं किस्त, ऐसे चेक कर लिस्ट में अपना नाम

यह भी पढ़ें: लाड़ली बहनों के ल‍िए CM Mohan Yadav ने ल‍िया 5 हजार करोड़ का कर्ज, खाते में आने वाली है 20वीं क‍िस्‍त

MP News Hindi MP News CM Mohan Yadav Ladli Behna Yojana state news state News in Hindi
Advertisment