Kailash Vijayvargiya: 'ताजमहल को मुगल शासक शाहजहां ने मकबरे में तब्दील किया', कैलाश विजयवर्गीय के बयान से फिर गरमाई सियासत

Kailash Vijayvargiya Taj Mahal Statement: सागर के ​बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ताजमहल पहले मंदिर था. शाहजहां ने उसे मकबरा बनवाया.

Kailash Vijayvargiya Taj Mahal Statement: सागर के ​बीना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा ताजमहल पहले मंदिर था. शाहजहां ने उसे मकबरा बनवाया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
kailash

Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya Taj Mahal Statement: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान एक बार फिर सुर्खियों में है. सागर जिले के बीना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि ताजमहल मूल रूप से कभी एक मंदिर था. बाद में इसे मुगल शासक शाहजहां ने बाद में मकबरे में तब्दील कर दिया. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये राजनीतिक गलियारों में चर्चा का  विषय माना जा रहा है. 

Advertisment

शव को दफना कर ताजमहल का निर्माण 

यह बयान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीना में स्वर्गीय राकेश सिरोठिया की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर दिया. मंच पर बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि मुमताज को पहले बुरहानपुर में दफनाया  गया था. मगर बाद में जिस स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया था, उसी जगह शव को दफना कर ताजमहल का निर्माण कराया गया. 

वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा 

मंत्री के इस बयान के बाद कार्यक्रम स्थल मौजूद लोगों में हलचल मच गई. वहीं, सोशल मीडिया पर भी वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है. उनके बयान को ऐतिहासिक तथ्यों से जोड़कर देखा जा रहा है. विरोधी इसे विवाधित के साथ भड़काऊ बता रहे हैं. 

दावे सार्वजनिक रूप से मंच से किए गए

ताजमहल को लेकर यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के दावे सार्वजनिक रूप से मंच से किए गए हों,  लेकिन एक कैबिनेट मंत्री की ओर दिए गए बयान के कारण यह मामला और अधिक तूल पकड़ता दिख रहा है. राजनीतिक विश्लेषकों का मनना है कि ऐसे अक्सर इतिहास,आस्था और राजनीति को एक साथ जोड़कर बहस को जन्म देते हैं.

तरह-तरह की प्रतिकियाएं सामने आ रही हैं

इसी कार्यक्रम के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बिहारियों को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि बिहार का आदमी विनम्र हो जाए, यह जरूरी नहीं. हमारे राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नवीन नितिन विनम्रता के साथ आगे बढ़े  हैं. इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिकियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे सामान्य राजनीतिक टिप्पणी बता रहे हैं. वहीं कुछ इसे आपत्तिजनक मान रहे हैं. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का ताजमहल   को लेकर दिया गया बयान राजनीतिक हलकों के साथ आम जनता के बीच भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है. इस बयान को लेकर विपक्ष प्रतिक्रिया और राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: जयपुर के चौमू चौक पर दो समुदायों में हिंसक झड़प, पुलिस पर पथराव

BJP BJP Leader Kailash Vijayvargiya
Advertisment