MP News: जबलपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 67 किलो गांजे के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार

MP News: जबलपुर में पुलिस ने शनिवार को 66.69 किलो गांजा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

MP News: जबलपुर में पुलिस ने शनिवार को 66.69 किलो गांजा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
mp crime drugs

mp crime drugs Photograph: (social)

MP Crime News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में शनिवार को 7 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. आरोप है कि इन सभी के पास से 66.69 किलो गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 14 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में तीन महिलाओं सहित सात आरोपी शामिल हैं.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांजा तस्करों की ये गिरफ्तारी जबलपुर के मझोली क्षेत्र में हुई है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर दो वाहनों में सफर कर रहे थे. इस मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) प्रदीप शेंडे ने मीडिया को बताया कि आरोपियों के वाहनों पर छत्तीसगढ़ के नंबर प्लेट लगे हुए थे.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान

वहीं इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों से गांजा बरामद किया. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह नशीला पदार्थ ओडिशा से लाया गया था और इसे सभी तस्कर जबलपुर के आसपास के इलाकों में खपाने की फिराक में थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सौरभ खरे, सत्यकला खरे, कंचन ठाकुर, सोनू बर्मन, लखन बर्मन, ममता बर्मन, दीपक लोधी  है. यह कार्रवाई स्थानीय क्राइम ब्रांच और मझोली पुलिस ने संयुक्त रूप से की. 

पूछताछ में जुटी पुलिस

इस कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने कहा, 'हम नशे के कारोबार को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं'. वहीं पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे इस नशे के कारोबार से कब से जुड़े हुए हैं और उनके साथ और कितने लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: पकड़ा गया सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला ​संदिग्ध, दुर्ग रेलवे स्टेशन पर RPF ने हिरासत में लिया

ये भी पढ़ें: JK News: पुलिस ने जारी की चार आतंकवादियों की तस्वीरें, सूचना देने वाले को मिलेगा इतने लाख का इनाम

MP News MP News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment