MP: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 5 लोगों की मौत की आशंका

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंद डाला. बताया जा रहा है कि 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू ट्रक ने राहगीरों को रौंद डाला. बताया जा रहा है कि 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indore Truck ran over pedestrians

Representational Image Photograph: (Social)

Indore Airport Road Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर सोमवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक बेकाबू ट्रक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क पर चल रहे कई लोगों को कुचल दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हादसे में अब तक 4 से 5 लोगों की मौत की आशंका है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.

कैसे हुआ हादसा?

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप देवलिया ने बताया कि ट्रक विद्या पैलेस के पास से गुजरते समय सबसे पहले एक महिला को टक्कर मारते हुए कुचल गया. इसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने आगे बढ़कर लाइन से कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि ट्रक इतनी तेज गति में था कि लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते कई लोग सड़क पर घायल होकर गिर पड़े.

हादसे के दौरान लगी ट्रक में आग

हादसे के कुछ समय बाद ट्रक में आग लगने की सूचना आई. शुरुआत में यह कहा गया कि गुस्साए लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया. लेकिन बाद में प्रत्यक्षदर्शियों ने स्पष्ट किया कि हादसे के समय ट्रक में एक बाइक फंस गई थी. ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया, जिससे बाइक में ब्लास्ट हुआ और ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में बदल गया.

मौके पर मचा हड़कंप

हादसे के बाद सड़क पर खून से लथपथ कई लोग पड़े हुए दिखाई दिए. स्थानीय लोगों ने तुरंत रिक्शा और अन्य साधनों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने मृतकों और घायलों की पहचान शुरू कर दी है.

इलाके में तनाव

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा दिखाई दिया. हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया कि ट्रक में आग हादसे की वजह से लगी थी, लेकिन अफवाहों के कारण मौके पर तनाव बढ़ गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

जांच में जुटा प्रशासन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और यह भी जांच हो रही है कि वाहन की हालत और तकनीकी खराबी का कारण क्या था. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायलों का उचित इलाज कराया जाएगा और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: BMW Accident: नवजोत सिंह केस में आया बड़ा अपडेट, इसलिए गगनप्रीत लेकर गई थी 20 किलोमीटर दूर अस्पताल

MP Accident news MP Accident news in hindi mp road accident Indore Accident MP News state news state News in Hindi
Advertisment