Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 फरवरी को एक कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 'द ग्रेट खली' इंदौर पहुंचे हैं. इसी दौरान वह इंदौर की मशहूर 56 दुकान चौपाटी पहुंचे तो फैंस की भीड़ लग गई. 'द ग्रेट खली' की एक झलक देखने के लिए लोग धक्का-मुक्की करने लगे.
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि इंदौर की मशहूर 56 दुकान चौपाटी पर 'द ग्रेट खली' नजर आ रहे हैं.वहां पर वह गोलगप्पे खाते दिख रहे हैं. यहां इंदौर के लजीज व्यंजनों का स्वाद चखा. जब लोगों ने अपने बीच लंबे चौड़े 'द ग्रेट खली' को देखा तो उनको देखने की होड़ लग गई.
'कैसे लगे गोलगप्पे'
'द ग्रेट खली' के साथ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे. भार्गव ने गोलगप्पे के दोने को अपने हाथ में पकड़ा हुआ है और खली अपने हाथ से गोलगप्पे खा रहे हैं. वहीं, उनसे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उन्हें गोलगप्पे कैसे लगे? इस पर वह कोई रिएक्शन नहीं देते हैं और गोलगप्पे खा रहे हैं.
इंदौर में होने वाला है कुश्ती कंपटीशन का आयोजन
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर में 28 फरवरी को एक कुश्ती कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी भाग लेंगे. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद 'द ग्रेट खली' भी इंदौर पहुंचे.इंदौर की मशहूर 56 दुकान चौपाटी पर जाने से पहले उन्होंने बच्चों और युवाओं की बिगड़ती सेहत को लेकर बात की और स्वस्थ रहने की टिप्स भी दी थी. साथ ही उन्होंने आशा जताई थी कि देश में कई बेहतर खिलाड़ी निकलें.
ये भी पढ़ें: सरकारी अफसर को पीटने और दबंगई के लिए जाने जाते हैं कृष्ण कुमार मंटू, अब बने बिहार सरकार में मंत्री