कौन हैं ब‍िहार सरकार में बनाए गए मंत्री कृष्‍ण कुमार मंटू? चुनाव से पहले कुर्मी समाज में पैठ बनाने की कोश‍िश

Who is Krishna Kumar Mantu: 48 साल के कृष्‍ण कुमार मंटू को ब‍िहार सरकार में मंत्री बनाया गया है. इसी साल ब‍िहार में चुनाव होना है इसल‍िए कुर्मी समाज को साधने के ल‍िए दबंग छव‍ि के कृष्‍ण कुमार मंटू को मौका द‍िया गया है.

Who is Krishna Kumar Mantu: 48 साल के कृष्‍ण कुमार मंटू को ब‍िहार सरकार में मंत्री बनाया गया है. इसी साल ब‍िहार में चुनाव होना है इसल‍िए कुर्मी समाज को साधने के ल‍िए दबंग छव‍ि के कृष्‍ण कुमार मंटू को मौका द‍िया गया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Krishan Kumar Mantu

कौन हैं ब‍िहार सरकार में बनाए गए मंत्री कृष्‍ण कुमार मंटू? चुनाव से पहले कुर्मी समाज में पैठ बनाने की कोश‍िश Photograph: (Social Media)

Who is Krishna Kumar Mantu: 48 साल के कृष्‍ण कुमार मंटू...ज‍िन्‍हें बुधवार को बीजेपी के कोटे से मंत्री बनाया गया है, वह अपनी दबंग छव‍ि के ल‍िए ब‍िहार के सारण ज‍िले में जाने जाते थे. अब वह दबंगई छोड़कर राजनीत‍ि के कायदों को समझकर चल रहे हैं तो उन्‍हें ब‍िहार चुनाव से पहले मंत्री पद द‍िया गया है. आइये जानते हैं क‍ि कौन हैं कृष्‍ण कुमार मंटू, जो अब सड़क पर दबंगई छोड़कर अब सत्‍ता के माध्‍यम से अपनी राजनीत‍ि चलाएंगे. 

Advertisment

दरअसल, बुधवार को नीतीश सरकार में बीजेपी के कोटे से 7 मंत्री बनाए गए हैं ज‍िनके नाम कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोती लाल प्रसाद हैं. इन्‍हें बुधवार को मंत्री पद की शपथ द‍िलाई गई. इनमें से कृष्ण कुमार मंटू दबंग छवि‍ के नेता रहे हैं.

राजनीत‍ि में ऐसे बढ़े कृष्‍ण कुमार मंटू के कदम 

कुर्मी समाज से आने वाले कृष्‍ण कुमार मंटू, ब‍िहार की अमनौर व‍िधानसभा से बीजेपी के ट‍िकट पर व‍िधायक हैं जो अब मंत्री बन गए हैं. 1977 में जन्‍मे मंटू, छात्र राजनीत‍ि में भी सक्र‍िय रहे और फ‍िर बाद में महाराजगंज के बाहुबली सांसद प्रभुनाथ स‍िंह के साथ जुड़ गए.  इसी के साथ मंटू की दबंगई की राजनीत‍ि शुरू हुई. 2010 के चुनावों में मंटू ने जेडीयू के ट‍िकट पर जीत हास‍िल की और व‍िधानसभा में पहुंचे.2015 के व‍िधानसभा चुनाव भी जेडीयू के ट‍िकट पर लड़ा लेक‍िन बीजेपी के शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने इन्‍हें हरा द‍िया. बाद में कृष्‍ण कुमार मंटू की नजदीक‍ियां सारण से सांसद राजीव प्रताप रूडी से बढ़ी तो जेडीयू से पाला बदलकर बीजेपी की राह पकड़ी और 2020 में बीजेपी के ट‍िकट पर अमनौर व‍िधानसभा से चुनाव लड़ा और जीता. अब नवंबर में इसी साल ब‍िहार व‍िधानसभा के चुनाव होने वाले हैं ज‍िसके ल‍िए अब जात‍ि और इलाकों के समीकरण के ह‍िसाब से राजनीत‍िक चालें चली जा रही हैं.

दबंग छव‍ि के माने जाते थे ये नेता 

अब हम समझ लेते हैं क‍ि आख‍िर कृष्‍ण कुमार मंटू को दबंग क्‍यों कहा जाता है? दरअसल, कृष्ण कुमार मन्टू की शुरुआत की राजनीत‍ि दबाव की राजनीत‍ि थी. अध‍िकार‍ियों को धमकाना और उन्‍हें गाली देकर बात करना उनकी पहचान बन गई थी. पब्‍ल‍िक के ह‍ित के ल‍िए वह इलाके के बीडीओ से भी भ‍िड़ गए. उन पर आरोप है क‍ि बीडीओ की प‍िटाई की गई. उन्‍हें अपनी दबंग छव‍ि का खाम‍ियाजा भी भुगतना पड़ा और कई केस उन पर दर्ज हुए. जब उन्‍हें लगा क‍ि केसों के कारण उनकी राजनीत‍ि प्रभाव‍ित हो सकती है तो अपनी पत्‍नी को पंचायत चुनाव में उतार द‍िया था. 

 ये भी पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंत्री बने संजय सरावगी-सुनील कुमार समेत ये BJP विधायक

Bihar Politics Latest Bihar Politics Bihar Politics BJP Bihar politicsal News bihar-news-in-hindi Nitish Kumar Latest Bihar News in Hindi Bihar Politics Updates Bihar News
Advertisment