Indore News: इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक नौ लोगों की मौत, सरकार ने आर्थिक मदद का किया एलान

Indore News: इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि दर्जनों लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है. इस बीच प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और एक को बर्खास्त किया है.

Indore News: इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि दर्जनों लोग अभी भी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है. इस बीच प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और एक को बर्खास्त किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Indore News

इंदौर में दूषित पानी मामले में तीन अधिकारियों पर गिरी गाज Photograph: (ANI)

Indore News: इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से फैली बीमारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. इस मामले में नगर निगम के दो अधिकारियों को निलंबित किया गया है. जबकि एक को बर्खास्त कर दिया गया है. मरने वालों में एक छह महीने का बच्चा और छह महिलाएं शामिल हैं. माना जा रहा है कि दूषित पानी के इस्तेमाल से बीमार हुए कई लोगों की हालत गंभीर है. ऐसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. इसके साथ ही सरकार ने मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये देने का एलान किया है.

Advertisment

दूषित पानी पीने से 1400 से ज्यादा लोग बीमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार को दूषित पानी पीने से कई लोग बीमार पड़ गए. इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पालों में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, शहर में दूषित पानी के इस्तेमाल से 1400 लोग बीमार हुए हैं, इनमें से 200 लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मोहन यादव सरकार ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जांच समिति गठित कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने बुधवार को स्थिति को 'आपातकाल' बताते हुए कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि, "राज्य सरकार किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. हम इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को तैयार हैं." उन्होंने आगे कहा, "मैंने अधिकारियों को शहर के सभी क्षेत्रों में पेयजल और सीवर लाइनों में रिसाव से संबंधित शिकायतों की ठीक से जांच करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं."

पीड़ितों से मिलने पहुंचे कैलाश विजय

इस बीच इंदौर-1 निर्वाचन क्षेत्र से विधायक और मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पीड़ितों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने इंदौर के सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल और निजी श्री अरबिंदो आयुर्वेद संस्थान में मरीजों के लिए अलग वार्ड स्थापित किए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है. मृतक आश्रितों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

वहीं न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 9 हो जाने पर, मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने घटना का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को प्रभावित लोगों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने सरकार से मामले की रिपोर्ट भी मांगी है और इंदौर नगर निगम को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि लोगों को स्वच्छ और शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

ये भी पढ़ें: Indore News: क्लीन सिटी Indore में नलों से निकल रहा टॉयलेट का पानी! 3 की मौत, 100 से ज्यादा मरीज, जानें कैसे फैली बीमारी

Indore News
Advertisment