इंदौर: अपनी दुल्हनियां ले जाते दुल्हे राजा को मास्क न पहनना पड़ा भारी, पड़ गए इस मुसीबत में

जांच के दौरान टीम को एक बारात वाली कार नजर आई, जिसमें दूल्हा बिना मास्क के बैठा हुआ था. इनके अलावा गाड़ी में बैठा अन्य लोग भी बिना मास्क के नजर आए. फिर क्या था कोरोना के लिए तय मापदंड और नियम की धज्जियां उड़ाने के लिए नगर निगम की टीम ने स्पॉट चालान

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
इंदौर में दूल्हे का कटा चालान

इंदौर में दूल्हे का कटा चालान( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

मध्य प्रदेश में दिनों-दिन महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. खासतौर से राज्य का इंदौर शहर करोनो का गिरफ्त में तेजी से आ रहा है इसके बावजूद यहां के लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं. बता दें कि अन्य शहरों की तरह इंदौर भी अनलॉक हो गया है लेकिन यहां वायरस के खतरे को देखते हुए अधिक सख्ती बरती गई है. शहर में जगह-जगह नगर निगम की टीम चेकिंग अभियान चला रहा है और मास्क नहीं पहनने वालों का चालान भी काट रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस, रोगियों की संख्या 11 हजार के करीब

सोमवार को भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था और इसी दौरान एक दूल्हे राजा का भी चालान काट दिया गया. दरअसल, जांच के दौरान टीम को एक बारात वाली कार नजर आई, जिसमें दूल्हा बिना मास्क के बैठा हुआ था. इनके अलावा गाड़ी में बैठा अन्य लोग भी बिना मास्क के नजर आए. फिर क्या था कोरोना के लिए तय मापदंड और नियम की धज्जियां उड़ाने के लिए नगर निगम की टीम ने स्पॉट चालान काटने की कार्रवाई शुरू कर दी. बता दें कि इंदौर में घर से मास्क नहीं पहनकर निकलने वाले लोगों पर 100-100 रुपये का स्पॉट फाइन किया जा रहा है.

इंदौर नगर निगम के अधिकारी विवेक गंगराड़े के अनुसार बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. उन पर स्पॉट फाइन लगाया जा रहा है. इसी सिलसिले में आरएनटी मार्ग से दूल्हा धर्मेन्द्र नेहाले अपनी बारात लेकर निकले थे. उन्होंने बारात में शामिल होने के लिए 12 लोगों की अनुमति ली थी.

निगम अधिकारी ने कहा दूल्हा धर्मेंद्र 12 लोगों के साथ ही बारात लेकर निकला था. बारात में शामिल किसी भी व्यक्ति ने मास्क नहीं पहन रखा था. लापरवाही के लिए दूल्हा समेत 12 लोगों पर 2100 रुपये का चालान काटा गया है. उसके बाद दूल्हा बारात को लेकर शादी के लिए वहां से रवाना हुआ. 

गौरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए. इस तरह राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गयी है.

covid-19 Indore madhya-pradesh Bridegroom coronavirus Groom
      
Advertisment