logo-image

मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में पहुंचा कोरोना वायरस, रोगियों की संख्या 11 हजार के करीब

मध्यप्रदेश में रविवार को निवाड़ी जिले में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है.

Updated on: 15 Jun 2020, 09:22 AM

भोपाल:

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार को निवाड़ी जिले में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए. इस तरह राज्य में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमितों की संख्या 10,802 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 12 और व्यक्तियों की मौत हुई है, जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 459 हो गयी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus : बढ़ने वाला है कोरोना का प्रकोप, नवंबर में चरम पर होगी महामारी 

मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल में तीन और बुरहानपुर, नीमच, सागर, देवास एवं गुना में एक-एक मरीज की मौत हुई है.’ उन्होंने बताया, ‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 170 मौत इन्दौर में हुई है. उज्जैन में 66, भोपाल में 72, बुरहानपुर में 22, खंडवा में 17, खरगोन में 14, सागर में 15, जबलपुर में 13, देवास में 10, मंदसौर में नौ लोगों की मौत हुई है. बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं.’

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान के वीडियो मामले में फंसे दिग्विजय सिंह, बीजेपी नेताओं ने साइबर क्राइम में की शिकायत

अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,055 निषिद्ध क्षेत्र हैं. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में पिछले 24 घंटों में पहली बार तीन कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये. इसी के साथ मध्य प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोविड-19 ने दस्तक दे दी है.

यह वीडियो देखें: