Indore Dancing Cop पर आई मुसीबत, हो गया डिमोशन, बना दिए गए कॉन्स्टेबल

Indore Dancing Cop: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह इस वक्त मुश्किल में फंस गए हैं. उनका डिमोशन कर दिया गया है और वह कॉन्सटेबल बना दिए गए हैं.

Indore Dancing Cop: इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह इस वक्त मुश्किल में फंस गए हैं. उनका डिमोशन कर दिया गया है और वह कॉन्सटेबल बना दिए गए हैं.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Indore dancing cop demotion

Indore dancing cop demotion

Indore Dancing Cop Controversy: इंदौर के चर्चित ‘डांसिंग कॉप’ रंजीत सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कला नहीं बल्कि उन पर लगे गंभीर आरोप हैं. देशभर में अपने अनोखे अंदाज में डांस करते हुए ट्रैफिक संभालने के लिए पहचान बनाने वाले रंजीत सिंह को महिला से अश्लील चैटिंग और इंदौर बुलाने जैसे आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पदावनत कर दिया है.

Advertisment

जांच पूरी होने के बाद पद से हटाया

पुलिस विभागीय जांच पूरी होने के बाद रंजीत सिंह को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के पद से हटाकर दोबारा उनके मूल पद आरक्षक पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के इस फैसले की पुष्टि एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के कार्यालय ने की है. फिलहाल रंजीत सिंह रक्षित केंद्र इंदौर में पदस्थ हैं.

क्या है पूरा विवाद

यह विवाद कुछ महीने पहले तब शुरू हुआ, जब मुंबई की रहने वाली राधिका सिंह नाम की युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. वीडियो में युवती ने आरोप लगाया कि रंजीत सिंह ने उससे अश्लील चैट की, दोस्ती का प्रस्ताव रखा और इंदौर बुलाने के लिए फ्लाइट टिकट व होटल बुक कराने की बात कही. युवती का कहना था कि इस व्यवहार से वह असहज हो गई, जिसके बाद उसने वीडियो के जरिए अपनी बात सार्वजनिक की.

रंजीत सिंह ने दी ये सफाई

आरोप सामने आने के बाद रंजीत सिंह ने खुद का पक्ष रखते हुए कहा था कि युवती ने खुद को उनकी फैन बताया था और उनकी ड्यूटी देखने की इच्छा जताई थी. इसी दौरान मजाक में उन्होंने इंदौर आने पर फ्लाइट और होटल की बात कही थी, जिसे गलत तरीके से पेश किया गया. हालांकि, पुलिस विभाग ने मामले को गंभीर मानते हुए उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटाकर लाइन अटैच कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए थे.

छवि को पहुंचा गहरा नुकसान

जांच पूरी होने के बाद अब रंजीत सिंह पर पदावनति की कार्रवाई हुई है. बता दें कि रंजीत सिंह अपने डांसिंग स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रहे हैं. उन्हें कई मंचों पर सम्मान भी मिल चुका है और उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. लेकिन इस विवाद ने उनकी छवि को गहरा नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: मुंबई में टैक्सी चालक ने विदेश टूरिस्ट को ठगा, मात्र 400 मीटर की दूरी के लिए वसूले 18 हजार

Indore
Advertisment