/newsnation/media/media_files/thumbnails/202601053628931-279322.jpg)
मुंबई में टैक्सी चालक का ग्राहक को ठगने का मामला सामने आया है. 400 मीटर की दूरी को तय करने के लिए अमेरिकी टूरिस्ट से 18,000 रुपये वसूलने का आरोप लगा है. 50 वर्षीय टैक्सी चालक को गिरफ्तार ​कर लिया गया है. पुलिस के सामने शुक्रवार को यह मामला सामने आया. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने मंगलवार (27 जनवरी) को देशराज यादव को पकड़ा था. इसने टूरिस्ट को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी टैक्सी ​में बिठाया और उसके बाद हवाई अड्डे के करीब एक पांच सितारा होटल में छोड़ दिया.
अमेरिकी टूरिस्ट ने साझा किया अनुभव
यह घटना तब सामने आई जब टूरिस्ट ने अपनी व्यथा को सोशल मीडिया पर साझा किया. अर्जेंटीना एरियानो नामक टूरिस्ट ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि वे हाल ही में मुंबई पहुंची और होटल जाने जाने के लिए एक टैक्सी ली. इसके बाद ड्राइवर और एक अन्य शख्स पहले किसी अनजान जगह पर ले गए, इसके बाद उसने 200 डॉलर (18,000 रुपये) लिए और होटल छोड़ दिया. ये मात्र केवल 400 मीटर दूर है.'
पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान
पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह की शुरुआत में स्वतः संज्ञान​ लिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद तीन घंटे के अंदर कैब ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अधिकारी ने जानकारी दी कि विदेशी नागरिक से संपर्क नहीं हो पाया है.
जांच में हुआ यह खुलासा
जांच में सामने आया कि टैक्सी चालक ने महिला को अंधेरी ईस्ट के पास 20 मिनट तक गाड़ी में घुमाने के बाद उसी क्षेत्र में वापस ले आया और इसके बाद होटल में छोड़ दिया. इसके बाद मोटा किराया वसूला. पुलिस ने बताया कि चालक के साथी की तलाश जारी है.
अधिकारी ने दी यह जानकारी
पुलिस ने जानकारी दी कि यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हे. उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया गया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us