मुंबई में टैक्सी चालक ने विदेश टूरिस्ट को ठगा, मात्र 400 मीटर की दूरी के लिए वसूले 18 हजार

Mumbai News: मुंबई के टैक्सी चालक ने अमेरिकी टूरिस्ट से 400 मीटर की दूरी तय करने को लेकर 18,000 रुपये की वसूली है. पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है.

Mumbai News: मुंबई के टैक्सी चालक ने अमेरिकी टूरिस्ट से 400 मीटर की दूरी तय करने को लेकर 18,000 रुपये की वसूली है. पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ लिया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Govt-backed Bharat Taxi adds 45,000 users daily, crosses 4 lakh users

मुंबई में टैक्सी चालक का ग्राहक को ठगने का मामला सामने आया है. 400 मीटर की दूरी को तय करने के लिए अमेरिकी टूरिस्ट से 18,000 रुपये वसूलने का आरोप लगा है. 50 वर्षीय टैक्सी चालक को गिरफ्तार ​कर लिया गया है.  पुलिस के सामने शुक्रवार को यह मामला सामने आया. एक अधिकारी ने जानकारी दी कि पुलिस ने मंगलवार (27 जनवरी) को देशराज यादव को पकड़ा था. इसने टूरिस्ट को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी टैक्सी ​में बिठाया और उसके बाद हवाई अड्डे के करीब एक पांच सितारा होटल में छोड़ दिया. 

Advertisment

अमेरिकी टूरिस्ट ने साझा किया अनुभव

यह घटना तब सामने आई जब टूरिस्ट ने अपनी व्यथा को सोशल मीडिया पर साझा किया. अर्जेंटीना एरियानो नामक टूरिस्ट ने अपने एक्स पर पोस्ट किया कि वे हाल ही में मुंबई पहुंची और होटल जाने जाने के लिए एक टैक्सी ली. इसके बाद ड्राइवर और एक अन्य शख्स पहले किसी अनजान जगह पर ले गए, इसके बाद उसने  200 डॉलर (18,000 रुपये) लिए और होटल छोड़ दिया. ये मात्र केवल 400 मीटर दूर है.'

पुलिस ने लिया स्वतः संज्ञान

पुलिस ने इस दौरान कार्रवाई करते हुए इस सप्ताह की शुरुआत में स्वतः संज्ञान​ लिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इसके बाद तीन घंटे के अंदर कैब ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अधिकारी ने जानकारी दी कि विदेशी नागरिक से संपर्क नहीं हो पाया है. 

जांच में हुआ यह खुलासा

जांच में सामने आया कि टैक्सी चालक ने महिला को अंधेरी ईस्ट के पास 20 मिनट तक गाड़ी में घुमाने के बाद उसी क्षेत्र में वापस ले आया और इसके बाद होटल में छोड़ दिया. इसके बाद मोटा किराया वसूला. पुलिस ने  बताया कि चालक के साथी की तलाश जारी है. 

अधिकारी ने दी यह जानकारी

पुलिस ने जानकारी दी कि यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हे. उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द किया गया है. 

mumbai news taxi driver
Advertisment