/newsnation/media/media_files/2026/01/02/indore-poisonous-water-2026-01-02-17-42-21.jpg)
Indore Poisonous Water Photograph: (NN)
Indore Water Crises: देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का इंदौर चर्चाओं में है. लेकिन, इसबार अपनी सफाई के लिए नहीं बल्कि जहरीले पानी की वजह से सुर्खियों में आ गया है. भागीरथपुरा इलाके में नगर निगम की गंभीर लापरवाही देखने को मिली है. यहां लोगों को पीने के लिए जो पानी सप्लाई किया जा रहा है, वह साफ और सुरक्षित नहीं, बल्कि जंग लगे टैंकरों से पहुंचाया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि इलाके में लगातार दूषित पानी पीने से लोग बीमार हो रहे हैं और उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं.
ये है पूरा बवाल
दरअसल, भागीरथपुरा में नर्मदा नदी से होने वाली नियमित पेयजल सप्लाई को फिलहाल रोक दिया गया है. नगर निगम का कहना है कि पाइपलाइन में गड़बड़ी है, जिसे ठीक किया जा रहा है. इसके बदले टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाने का दावा किया गया, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
सामने आये ये हालात
जांच के दौरान सामने आया कि जिन टैंकरों से पानी सप्लाई हो रही है, वे खुद बेहद गंदे हालात में हैं. कई टैंकरों के ढक्कनों और अंदरूनी हिस्सों में भारी जंग लगी हुई है. जब इनमें पानी भरा जाता है, तो जंग के कण सीधे पानी में मिल जाते हैं. टैंकर खोलने पर अंदर गंदगी साफ नजर आती है, जिससे यह साफ हो जाता है कि लोगों को जंग मिला पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
नगर निगम के दावे कितने सही
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही दूषित पानी से कई लोग बीमार हो चुके हैं और अब टैंकरों के जरिए जो पानी मिल रहा है, वह भी सेहत के लिए खतरनाक है. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन यह दावा कर रहा है कि सप्लाई किया जा रहा पानी पूरी तरह सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: इंदौर दूषित पानी केसः सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, नगर निगम कमिश्नर को नोटिस, अपर आयुक्त की हुई छुट्टी
यह भी पढ़ें: इंदौर में कैसे दूषित हुआ पीने वाला पानी? जांच रिपोर्ट में सामने आई वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us