Mahakal Temple: नए साल पर लाखों श्रद्धालु की बाबा महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल की पूजा अर्चना के लिए पहुंचने वाले हैं. इसे लेकर पहले से ही संभावना जताई जा रही थी. श्रद्धालुओं की भीड़ और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मंदिर परिसर व प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा समीक्षा बैठक की गई. जिसमें भस्म आरती को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. एक अनुमान के अनुसान 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक 10 लाख श्रद्धालु उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए आ सकते हैं.
भस्म आरती को लेकर किया गया बदलाव
भक्तों की भीड़ को देखते हुए सामान्य श्रद्धालु को मंदिर पार्किंग स्थल से होते हुए नंदी द्वार के जरिए फैसिलिटी केंद्र-1 के पास पहुंचेंगे, जहां से वह टनल-1 गणेश मंडपम जाएंगे. जिसके बाद महाकाल के दर्शन कर श्रद्धालु आपातकालीन द्वार से बाहर निकल जाएंगे. अगर एकसाथ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमर पड़ी तो फैसिलिटी सेंटर-1 के पास से गणेश मंडपम के साथ ही नवीन टनल और निर्गम रैंप भी खोल दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- 'सुशासन ही बीजेपी सरकारों की पहचान', खजुराहो में विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद बोले PM मोदी
महाकालेश्वर में नए साल को लेकर खास तैयारी
जिसके जरिए श्रद्धालु आराम से महाका का दर्शन कर सकेंगे. वहीं, भीड़ को देखते हुए भस्म आरती के समय में बदलाव किया गया है और अब यह आरती सुबह 4.15 मिनट पर होगी. महाकाल मंदिर में आए श्रद्धालुओं के दर्शन को और ज्यादा सरल बनाए रखने के लिए प्रसाद काउंटर, वाहन पार्किंग, पेयजल स्थल, प्राथमिक उपचार की उचित व्यवस्था की गई है.
नए साल पर 10 लाख श्रद्धालु की आने की संभावना
इस दौरान कंट्रोल रूम में बैठकर अधिकारी सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण करेंगे. वहीं, कालभैरव मंदिर का गर्भगृह 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक बंद रहेगा. इन दिनों आम लोगों के साथ ही सेलिब्रिटी और बॉलीवुड स्टार्स लगातार महाकाल के द्वार में दर्शन करते नजर आ रहे हैं.