/newsnation/media/media_files/2025/07/20/drug-racket-two-arrested-2025-07-20-23-49-04.jpg)
demo pic
Bhopal: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह खासतौर पर शहर के क्लब, जिम और पार्टियों में जाने वाले युवाओं को निशाना बना रहा था. पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
पकड़े गए आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैफुद्दीन और आशु उर्फ शाहरुख के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को गोविंदपुरा इलाके से पकड़ा. उनके पास से 15 ग्राम से अधिक एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स और लगभग 3 लाख रुपये के कीमती सामान बरामद किए गए हैं.
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, यह रैकेट चेन मार्केटिंग की तरह काम करता था, जिसमें एक नशेड़ी को दूसरे युवाओं को नशे का आदी बनाने के लिए तैयार किया जाता था. गिरोह के लोग पहले युवाओं को नशे का आदी बनाते थे, फिर उन्हें ऊंची सैलरी वाली नौकरी और लग्जरी लाइफस्टाइल का लालच देकर अपने नेटवर्क में फंसा लेते थे.
गिरोह में लड़कियां भी शामिल
सबसे हैरानी की बात यह है कि इस गिरोह में लड़कियों को भी शामिल किया गया था. इन्हें ड्रग्स डिलीवरी और पीड़ितों को फंसाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि लड़कियों पर आमतौर पर शक नहीं किया जाता. इससे रैकेट का संचालन बेहद चुपचाप और प्रभावी ढंग से किया जा रहा था.
मामले पर एडिशनल डीसीपी का बयान
एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सब्जी मंडी इलाके के पास से एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई और इन दोनों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है और जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
भोपाल पुलिस की इस कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि शहर में नशे का जाल किस तरह से युवाओं को अपना शिकार बना रहा है. यह मामला एक बार फिर इस बात की चेतावनी है कि नशे के सौदागर अब नए-नए तरीके अपनाकर युवाओं को अपने जाल में फंसा रहे हैं. पुलिस की सतर्कता और समाज की जागरूकता ही इस खतरे से मुकाबला कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Temple Run in Bhopal: भोपाल में टेंपल रन गेम की तरह बनी रोड, इन दिनों हर जगह इसी की चर्चा