/newsnation/media/media_files/2025/06/14/5RkjDpBH9cnxbvVkQJyf.jpg)
भोपाल में बने रेलवे ओवर ब्रिज की तस्वीरें और वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों वही ब्रिज चर्चा का विषय बना हुआ है. ब्रिज की एक खास बात है, जिसने लोगों के ध्यान को अपनी ओर खींचा है, वह है- ब्रिज का 90 डिग्री का शार्प मोड़. ब्रिज के वायरल होने पर अधिकारियों ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि ये मोड़ इंजीनियरिंग की गलती नहीं है बल्कि डिजाइन का एक ऑप्शन है.
इस गेम से हो रही तुलना
सोशल मीडिया पर अब इस ब्रिज की तुलना आईकॉनिक टेंपल रन गेम से हो रही है. टेंपल रन गेम में भी इसी प्रकार का शार्प 90 डिग्री का कट होता है.
Temple Run: Bhopal Version pic.twitter.com/W8gIDQgKkx
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 11, 2025
Temple run 3 pic.twitter.com/g4dR11yZWw
— Ritika (@estaritika) June 12, 2025
The Over-Bridge in Madhya Pradesh with a 90° turn was inspired by Temple Run 👇🏼 pic.twitter.com/NlCzYANSF7
— MANOJ KARWASRA (@AAPka_Manojk) June 11, 2025
क्या बोले पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी
रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इलाके में जमीन की कमी है क्योंकि पास में मेट्रो रेल स्टेशन है. जमीन की कमी के कारण कोई दूसरा विकल्प मौजूद ही नहीं था. आरओबी का उद्देश्य दो कॉलोनियों को आपस में जोड़ना है. उन्होंने कहा कि आरओबी पर सिर्फ छोटे वाहन ही चलेंगे. लेकिन भारी वाहनों को इसके इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. लोक निर्माण विभाग (पुल विभाग) के मुख्य अभियंता वीडी वर्मा का कहना है कि रोड को पूरी सुरक्षा और भारतीय सड़क कांग्रेस के निर्देशों के अनुसार ही वाहनों की गति के साथ संचालित किया जाएगा. पुल का निर्माण 18 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. पुल को अब तक आम आदमियों के लिए खोला गया है.