Temple Run in Bhopal: भोपाल में टेंपल रन गेम की तरह बनी रोड, इन दिनों हर जगह इसी की चर्चा

भोपाल का एक ब्रिज इन दिनों चर्चा में आ गया है. वजह है ब्रिज का यूनिक डिजाइन. सोशल मीडिया पर इस रोड की तुलना टेंपल रन गेम की रोड से हो रही है.

भोपाल का एक ब्रिज इन दिनों चर्चा में आ गया है. वजह है ब्रिज का यूनिक डिजाइन. सोशल मीडिया पर इस रोड की तुलना टेंपल रन गेम की रोड से हो रही है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Bhopal sharp 90 Degree Road looks Like Temple Run Game

भोपाल में बने रेलवे ओवर ब्रिज की तस्वीरें और वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहीं हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों वही ब्रिज चर्चा का विषय बना हुआ है. ब्रिज की एक खास बात है, जिसने लोगों के ध्यान को अपनी ओर खींचा है, वह है- ब्रिज का 90 डिग्री का शार्प मोड़. ब्रिज के वायरल होने पर अधिकारियों ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि ये मोड़ इंजीनियरिंग की गलती नहीं है बल्कि डिजाइन का एक ऑप्शन है.  

इस गेम से हो रही तुलना

Advertisment

सोशल मीडिया पर अब इस ब्रिज की तुलना आईकॉनिक टेंपल रन गेम से हो रही है. टेंपल रन गेम में भी इसी प्रकार का शार्प 90 डिग्री का कट होता है. 

क्या बोले पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी

रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण में शामिल अधिकारियों का कहना है कि इलाके में जमीन की कमी है क्योंकि पास में मेट्रो रेल स्टेशन है. जमीन की कमी के कारण कोई दूसरा विकल्प मौजूद ही नहीं था. आरओबी का उद्देश्य दो कॉलोनियों को आपस में जोड़ना है. उन्होंने कहा कि आरओबी पर सिर्फ छोटे वाहन ही चलेंगे. लेकिन भारी वाहनों को इसके इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. लोक निर्माण विभाग (पुल विभाग) के मुख्य अभियंता वीडी वर्मा का कहना है कि रोड को पूरी सुरक्षा और भारतीय सड़क कांग्रेस के निर्देशों के अनुसार ही वाहनों की गति के साथ संचालित किया जाएगा. पुल का निर्माण 18 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. पुल को अब तक आम आदमियों के लिए खोला गया है. 

Temple Run
Advertisment