MP News: होटल में बुलाई दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड, खाली ताकत बढ़ाने की दवा, और फिर खौफनाक...

Gwalior News: ग्वालियर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक होटल में लखनऊ से आया एक युवक ठहरा हुआ था. उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया. इसके बाद जो हुआ वो चौंका देने वाला था.

Gwalior News: ग्वालियर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक होटल में लखनऊ से आया एक युवक ठहरा हुआ था. उसने दिल्ली से अपनी गर्लफ्रेंड को भी बुलाया. इसके बाद जो हुआ वो चौंका देने वाला था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Gwalior lucknow boy died

Gwalior lucknow boy died Photograph: (social)

MP News: ग्वालियर में बिजनेस टूर पर आए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे होटल में खलबली मच गई. वहीं इस डेथ केस में डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मृतक ने नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज ले लिया जिस वजह से उसकी जान चली गई. पूरा मामला थाटीपुर के मैक्सन होटल का है. बताया जा रहा है कि यहां मृतक से रात को गर्लफ्रेंड मिलने पहुंची थी. इसके बाद अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी और तत्काल उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी सांसें थम गईं.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होटल के कमरे से  शराब की बोतल और सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर बरामद हुए हैं. डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि नशे के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के सेवन से युवक की जान गई है. बताया जा रहा है कि युवक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में युवक की डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम कराया और उन्हें सौंप दिया.

कैसे हुई मौत

युवक ने अपनी गर्ल फ्रेंड के आने से पहले जमकर शराब पी. इसके बाद कथित तौर पर सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया. गर्लफ्रेंड के आने के बाद वह करीब एक घंटे तक कमरे के अंदर रहे लेकिन इसके बाद 11 बजे युवक की अचानक हालत बिगड़ने लगी. इस पर होटल स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और उसे लेकर पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. हालांकि इलाज शुरू होने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया.

परिजनों को नहीं है कोई शिकायत

मृतक के परिजनों ने किसी पर हत्या का आरोप नहीं लगाया है. बताया जाता है कि ग्वालियर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में सोमवार को लखनऊ यूपी के एक युवक ने रूम किराए पर लिया था. युवक एक निजी कंपनी में अधिकारी है. वह बिजनेस टूर के लिए ग्वालियर आया था. मंगलवार रात को उसने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया था.

सेक्स पावर की गोलियों से मौत

फिलहाल, थाटीपुर थाना पुलिस ने होटल से दिल्ली से आई मृतक की गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए निगरानी में लिया है. युवती ने बताया कि उसका फ्रेंड शराब के नशे में था. इसके बाद उसने सेक्स पॉवर बढ़ाने की दवा भी खाई थी. यह दवा खाने बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है. ऐसे में अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है जिसके बाद ही पूरी कहानी साफ हो सकेगी. 

यह भी पढ़ें: Gwalior : 18 जनवरी को होनी थी लड़की की शादी, पिता और भाई ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर कर दी हत्‍या

यह भी पढ़ें: Sadhvi Harsha Richhariya: वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया के अनछुए पहलू, माता-पिता ने कहा जल्द करेंगे शादी, साध्वी वेश में देख रो रहीं हैं मां

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh Gwalior News Gwalior state news state News in Hindi Gwalior news today
      
Advertisment